18. रैसलमेनिया 26

रैसलमेनिया 26 में अंडरटेकर का मुकाबला एक बार फिर शॉन माइकल से हुआ। ये मैच भी रैसलमेनिया 25 से भी ज्यादा रोमांचक रहा दोनों ही रैसलर रिंग के बाहर भी बुरी तरह लड़ाई कर रहे थे। ये मैच अंडरटेकर और शॉन माइकल दोनों ही सुपरस्टारों के लिए अपने अपने करियर का बेस्ट मैच था। इस मैच में भी अंडरटेकर ने शॉन माइकल को शिकस्त दी और 18-0 से अपने विनिंग स्ट्रीक को कायम रखा।
19. रैसलमेनिया 27

अंडरटेकर ने अपनी 19वीं जीत ट्रिपल एच के खिलाफ हासिल की। दोनों सुपरस्टारों के बीच ये मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। रैसलमेनिया 17 की तरह ही ये मुकाबला भी रोमांचक था। स्टील चेयर्स से भी दोनों ने एक दूसरे को बुरी तरह मारा। ट्रिपल एच ने अंडरटेकर के माथे पर स्टील चेयर से भी बुरी तरह मारा था। लेकिन अंत में अंडरटेकर ही ये मैच जीते और 19-0 से अपनी विनिंग स्ट्रीक को कायम रखा।
20. रैसलमेनिया 28

रैसलमेनिया 28 में अंडरटेकर का मुकाबला एक बार फिर ट्रिपल एच के साथ हुआ। ये मैच एक हेल इन अ सेल केज मैच था। इस मुकाबले में सुपरस्टार शॉन माइकल खुद रैफरी बने हुए थे। मुकाबले के दौरान स्टील चेयर्स और हैमर का जमकर इस्तेमाल भी हुआ। अंडरटेकर ही हमेशा की तरह ये मैच जीते और उनकी विनिंग स्ट्रीक 20-0 हो गयी।
21. रैसलमेनिया 29

रैसलमेनिया की 21 जीत अंडरटेकर ने सीएम पंक के खिलाफ हासिल की। सीएम पंक ने अंडरटेकर को रैसलमेनिया में लड़ने के लिए चुनौती दी थी जिसकी वजह से ये मुकाबला हुआ और अंडरटेकर ने सीएम पंक को हराकर अपनी विनिंग स्ट्रीक को 21-0 से बढ़ा ली।