हाल ही में कुछ अफवाहें सामने आ रही है कि "अंडरटेकर Vs जॉन सीना" के बदले अब "अंडरटेकर Vs रैंडी ऑर्टन" का मैच रैसलमेनिया 33 में होने जा रहा है। न सिर्फ यह मैच पहले भी हो चुका है बल्कि सब इंतज़ार कर रहे हैं जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच एक बड़े मैच का जो कि तबसे नहीं हुआ है जब जॉन सीना एक नौसिखिए थे। हालांकि जब टेकर और ऑर्टन का सामना पहले भी हो चुका है। जिसमे पहले रैसलमेनिया 2005 में हुआ और फिर यह सेगमेंट पूरा साल चला था। लेकिन सीना और टेकर के बीच ऐसा कुछ ख़ास नहीं हुआ था। अंडरटेकर जब इंजर्ड हुए थे तब सीना ने उनके खिलाफ कुछ गलत कहा जिसका बदला अंडरटेकर ने वापस आकर ले लिया। तब ऐसा कुछ ख़ास नहीं हुआ था लेकिन अब मौका शानदार है। स्मैक डाउन लाइव के ऐतिहासिक एपिसोड में आकर सीना इस एपिसोड को और भी ऐतिहासिक बना सकते हैं जब वे मोहेगन सन एरिना में अपनी उपस्तिथि देंगे। अभी हालात ऐसे हैं जैसे पहले कभी नहीं थे। 12 साल पहले जैसे हालात थे उनके मुकाबले आज माहौल और हालात बिलकुल अलग हो चुके हैं। जॉन सीना आज एक WWE के बड़े सुपरस्टार हैं और दूसरी ओर अंडरटेकर एक लेजेंड बन चुके हैं जहा उन्होंने अगर एक बार अपनी उपस्तिथि देने का भी फैसला किया तो यह एक बड़ी बात साबित होती है। यह बेशक एक ऐसा मैच है जो जीवनकाल में एक बार देखा जाता है। ठीक उसी प्रकार जिस तरह रैसलमेनिया 27 में हुआ था, जॉन सीना और रॉक के बीच में। जॉन सीना भी आने कुछ एक साल ही WWE में दिखेंगे और अंडरटेकर का WWE में समय लगभग ख़त्म होने को आ चुका है। यह मैच सभी को एक बड़े सवाल का जवाब दे देगा कि कौन जीतेगा अंडरटेकर या जॉन सीना ? अगर यह मैच रैसलमेनिया 30 में होता तो मैं कहता कि यह मैच पासा पलट देगा मगर क्योंकि अब ब्रॉक लेसनर ने अंडरटेकर की स्ट्रीक रैसलमेनिया 30 में तोड़ दी है मैं यह नहीं कह सकता। अब ऐसा होना बहुत ही मुश्किल है कि अंडरटेकर किसी रैसलमेनिया में अपना मैच हारेंगे। उनके रिकॉर्ड में सिर्फ एक दाग होगा। अंडरटेकर जीत जाते हैं, सीना और टेकर हाथ मिलाते हैं सीना चले जाते हैं और अंडरटेकर अपना पोज़ देते हैं शायद आखरी बार और इस प्रकार रैसलमेनिया ऑफ एयर हो जाता है। यह सब रोमांच की शुरुआत इस हफ्ते के स्मैक डाउन लाइव से शुरू हो सकता है। WWE को यह मैच कराना चाहिए क्योंकि यही एक ऐसा मैच जिसका हिस्सा बनने के लायक यह दोनों परफ़ॉर्मर हैं।