अंडरटेकर के रिटायरमेंट ने फिन बैलर के लिए दरवाजे खोल दिए

finn-balor-1473251660-800-1491526606-800

फिन बैलर ने आख़िरकार रैसलमेनिया 33 के बाद 3 अप्रैल को हुए मंडे नाईट रॉ में वापसी कर ही ली। रॉ के उस एपिसोड में यह सबसे पहला यूनिवर्सल चैंपियन, केविन ओवंस और समोआ जो के खिलाफ सैथ रॉलिंस का रहस्यमयी पार्टनर था। हालांकि बैलर की वापसी कोई आश्चर्य नहीं थी, लेकिन इसने अंडरटेकर के रिटायरमेंट से जूझ रही कंपनी के लिए एक नई सुबह का संकेत जरूर दे दिया। डैडमैन ने अपनी आखिरी लड़ाई रोमन रेंस के खिलाफ लड़ी और बिग डॉग को हराने के उनके सारे प्रयास अंत में कम साबित हुए। क्लिंट ईस्टवुड की तरह," एक कॉन्ट्रेक्टेड रैसलर के तौर पर टेकर का समय समाप्त हो गया और वो खुद को सूर्यास्त की और चलते, पाते हैं। " लेकिन जब एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुल जाता है। भले ही डैडमैन अब शायद चले गए हों, लेकिन डेमोन वापस आ चूका है। जब तक कोई लोगों के दिल और दिमाग में अंडरटेकर की जगह नहीं ले लेता है, तब तक कंपनी को नई जैनरेशन के स्टार्स को आगे बढ़ाना और उन्हें तराशना होगा। अब यह बैलर का समय है अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए। आज WWE में फिन बैलर सबसे ज्यादा मनोरंजक सुपरस्टार है। वे बहुत शोर नहीं मचाते, ना ही वो बहुत कठोर हैं और न ही उनमे घमंड ही दिखाई देता है। लेकिन उनका आत्मविश्वास मजबूत, दृढ़ संकल्प ठोस और दिल साफ़ है। फिन ने अपनी कला को सीखने और स्किल्स को निखारने के लिए अपना पूरा कैरियर विंस की कंपनी के बाहर बिता दिया। जब सही समय आया, वे इन स्किल्स को WWE में लेकर आ गए। कुछ फैंस शायद यह मानते हैं कि फिन, ट्रिपल एच के लिए नहीं हैं, इसीलिए उन्हें WWE में उन्हें कभी मौका नहीं दिया गया था। लेकिन बैलर के काम और टैलेंट से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इसे एक बड़े मौके में बदल दिया और इस समय उनके आस पास मौजूद लोगों में केवल कुछ ही लोग ऐसे हैं जो बैलर से ज्यादा इसके लायक हैं। लेकिन यह इस रैसलर का केवल एक पक्ष ही है। एक डेमोन के रूप में फिन बैलर WWE में अब तक के सबसे मज़ेदार कैरैक्टर में से एक हैं। डेमोन बैलर के दिमाग के किसी दूसरे हिस्से से आता है, एक अंधेरे हिस्से से जो उसे उस पल को पूरी तरह खुद में समेटने देता है। प्रो रैसलिंग की बजाए डेमोन एक हॉरर मूवी से बाहर निकले कैरैक्टर की तरह दिखता है। यह कुछ वैसा है जैसा मैनकाइंड के बाद से WWE में कभी नहीं देखा गया। मिक फोली अपने दिमाग के असंतुलित हिस्से में जाने में सक्षम थे और उन्होंने अपने विचित्र व्यव्हार से 7 फुट की उस कब्र को अपनी और आकर्षित किया जो वास्तव में सुपर नैचुरल के बारे में सब कुछ जानता था। यह सबसे बड़ा कारण है कि क्यों मैनकाइंड डैडमैन के लिए बिल्कुल सही प्रतिबिम्ब थे। दोनों एक ही कपड़े से बने थे, दोनों एक ही सिक्के के दो पहलु थे। मैनकाइंड न सिर्फ अंधेरे में रहते थे बल्कि उस जगह से प्यार भी करते थे। वो अंडरटेकर से नहीं डरते थे, वो उनके द्वारा ही नष्ट होना चाहते थे। केवल दर्द और दुःख से ही मैनकाइंड खुद को ढूंढने में सक्षम थे और इसी के फलस्वरूप वे और भी मजबूत होते चले गए। अगर बैलर 10 साल पहले ही कंपनी में आ जाते तो वो और अंडरटेकर उस दौर के अच्छे प्रतिद्वंदी साबित होते। निश्चित रूप से उसी अंधेरे कोने से आने का ये मतलब बिलकुल नहीं है कि डेमोन भी उसी तरह से WWE को जीत पाएंगे जैसा टेकर ने किया था। बैलर के WWE कैरियर की अभी शुरुआत ही है यह जानने के लिए कि कोई निश्चित रास्ता उन्हें कहां तक और कैसे ले जायेगा। लेकिन अगर बुकिंग सही हुई और वो इसी तरह फैंस को रोमांचित करते रहे तो उनके लिए आगे कुछ भी संभव है। अगर किसी नए खून को WWE में जोरदार बढ़ावा देने का कोई सही समय है तो वो यही समय है। अंडरटेकर एटीट्यूड एरा के अंतिम कड़ियों में से एक थे। ट्रिपल एच और क्रिस जैरिको दोनों रेसलमैनिया 33 में हार गए थे। जॉन सीना अब पार्ट टाइम रैसलर बनने की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। बिग शो का कॉन्ट्रैक्ट 2018 में खत्म हो जाएगा, और यह साफ़ नहीं है कि इसके बाद वह अपने रैसलिंग बूट उतार देंगे या नहीं। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और शॉन माइकल का रैसलिंग कैरियर बहुत पहले ही पीछे छूट चुका है। balordemon-1491526694-800 WWE का दिग्गज नेतृत्व दूर हो चुका है लेकिन उम्मीद अभी बाकी है। इस उम्मीद का एक बहुत बड़ा भाग फिन बैलर के ऊपर टिका है। वो भले ही सात फुट लंबे न हों और शायद आकाश से बिजली कभी नहीं बुला सकते लेकिन उन्हें इनमे से किसी भी चीज को करने की जरूरत भी नहीं है। बैलर इस नए युग का आदर्श चेहरा है। वह तकनीकी रूप से भी एक अच्छे रैसलर हैं जो रोस्टर पर किसी के साथ भी काम कर सकते हैं। यहां तक कि वो इस समय कंपनी के सबसे बेहतरीन करेक्टर हैं। वो उस तरह के वर्कर हैं जिसका अंडरटेकर भी सम्मान करते हैं और वो उस तरह के वर्कर भी हैं जो भविष्य में कंपनी की जिम्मेदारी को अपने कन्धों पर उठाकर आगे ले जा सकते हैं। बैलर ने इस मुकाम को हासिल किया है और वो यह अच्छी तरह से समझते हैं कि प्रोफेशनल रैसलिंग में अच्छे काम के अलावा भी बहुत कुछ जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि अपने काम को दिखाने के अलावा इस बात की भी पूरी समझ हो कि दर्शकों के साथ कैसे कनेक्ट करते हैं। खासतौर से WWE में अब सिर्फ अच्छा होना ही काफी नहीं रह गया है। रैसलर को न सिर्फ खुद को शानदार बनाए रखना होगा बल्कि इस बात का ध्यान भी रखना होगा कि उनके रिंग को छोड़ने के बाद भी दर्शकों की दिलचस्पी उनमे बनी रहे। बैलर इस बात को जानते हैं और इसे आत्मसात करते हैं। जब डेमोन रिंग में कदम रखता है, फैंस को पता होता है कि वो कुछ खास देखने जा रहे हैं। जब वे उनकी आंखों में झांकते हैं, उन्हें पता लग जाता है कि वो पूरी तरह से अपने ज़ोन में हैं। जब वे उन्हें परफॉर्म करते हुए देखते हैं, तो वे जानते हैं कि उन्हें अपने पैसों की कीमत मिल जाएगी। ठीक यही हमेशा से ही अंडरटेकर के लिए भी कहा जाता रहा है। उम्मीद है कि एक दिन बलोर उसी श्रेणी में रखे जाएंगे जिसमें कि टेकर हैं।

लेखक - टॉम क्लार्क , अनुवादक - दीप श्रीवास्तव