अंडरटेकर के हिप सर्जरी के लिए हॉस्पिटल जाने की अफवाह को लेकर उनकी पत्नी मिशेल मैक्कूल ने पोस्ट किया

पूर्व WWE रैसलर और अंडरटेकर की पत्नी मिशेल मैक्कूल ने इंस्टाग्राम पर उन फोटोज़ को लेकर अपनी राय दी, जिसमें उन्हें और द अंडरटेकर को डेविड एच कोक पैवेलियन हॉस्पिटल के बाहर न्यूयॉर्क में देखा गया। फोटो सामने आऩे के बाद से अफवाहें सामने आ रही हैं कि द अंडरटेकर अपनी हिप(कूल्हे) सर्जरी के सिलसिले में अस्पताल में गए थे। द अंडरटेकर के WWE में वापसी करने से पहले उनकी कुछ फोटो सामने आई थी, जिसमें डैडमैन को फोटो में बैसाखी के सहारे खड़े हुए देखा गया था। रैसलमेनिया 33 के दौरान माना जा रहा था कि द अंडरटेकर को हिप सर्जरी की जरूरत पड़ेगी। काफी फैंस ने नोटिस किया कि अंडरटेकर रिंग में थोड़े अलग तरह से खड़े हुए थे और उनके चेहरे के हाव भाव थोड़े बदले हुए थे मानों वो ठीक ना हों। रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर का सामना रोमन रेंस के साथ हुआ। इस मैच में अंडरटेकर को रोमन रेंस के हाथों हार का सामना करना पडा और उनके रैसलमेनिया करियर का अंत 23-2 के रूप में हुआ। रिंग से जाते हुए उन्होंने अपना कोट, जैकेट और दस्ताने वहीं रख दिए। जिसके बाद फैंस मानने लगे कि द अंडरटेकर ने रिटायरमेंट ले ली हैय़ रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टज़र का मानना है कि द अंडरटेकर को रैसलमेनिया के बाद हिप सर्जरी की जरुरत है। मिशेल मैक्कूल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर द अंडरटेकर और खुद के हॉस्पिटल से निकलते हुए सामने आई फोटो को लेकर प्रतिक्रिया दी।

Ad

Hmmmm....at least I had a good hair day (for me)! #myheart ?

A post shared by Michelle McCool-Calaway (@mimicalacool) on

(मेरे बाल काफी अच्छे लग रहे थे) हिप सर्जरी के दौरान काफी फिजिकल थेरेपी की जरूरत होती है। करीब 6 से 8 महीने तक हिप सर्जरी के बाद पैरों को ज्यादा ट्विस्ट नहीं किया जाना चाहिए। अब अंडरटेकर का प्रो रैसलिंग करियर खत्म ही हो चुका है, ऐसे में उनके सर्जरी ना कराने के पीछे फिलहाल को कारण नजर नहीं आता और ना ही उन्हें रिंग में वापसी करने है। ऐसे में अगर उनकी सर्जरी होती भी है तो उनको रिकवरी के लिए काफी समय मिल जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications