एज (रैसलमेनिया 24)
रैसलमेनिया पर पहली बार अंडरटेकर एक ऐसे मैच में शामिल हुए जिसमें उनके प्रतिद्वंद्वी ने रैसलमेनिया पर एक भी सिंगल मैच नहीं गंवाया था। रैसलमेनिया 24 पर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए खेले गए इस मैच में अंडरटेकर ने एज को हरा दिया। दुर्भाग्य से एज को गर्दन की चोट के कारण 2011 में रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। 2012 में वह WWE हॉल हॉफ फेम में शामिल किए गए। एज कभी-कभी WWE पर विशेष रुप से खास अवसरों पर नज़र आते है।
शॉन माइकल्स (रैसलमेनिया 25 और रैसलमेनिया 26)
शॉन माइकल्स उन तीन स्टार्स में शामिल है जिन्होंने रैसलमेनिया पर अंडरटेकर का कम से कम दो बार मुकाबला किया है। पहली बार जब दोनों का मुकाबला 2009 में रैसलमेनिया पर हुआ तब अंडरटेकर ने इस मैच में 30 मिनट से ज्यादा का समय लिया, और फैंस की नज़र यह मुकाबला सबसे सर्वश्रेष्ठ मुकाबलें में से एक था। 2011 में शॉन माइकल्स WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए। वर्तमान समय में शॉन WWE के परफॉर्मेंस सेंटर फ्लोरिड़ा में ट्रेनर है।