सीएम पंक (रैसलमेनिया 29)
Ad
रैसलमेनिया में अंडरटेकर की जीत का सफर यहां भी जारी रहा। रैसलमेनिया 29 में सीएम पंक के साथ हुए मुकाबले में अंडरटेकर ने सीएम पंक को हराकर रैसलमेनिया में अपनी जीत का सफर जारी रखा। WWE छोड़ने के बाद सीएम पंक ने प्रोफशनल रैसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया और MMA में अपना करियर बनाने की शुरुआत की। पंक ने 2014 में UFC के साथ मल्टी-फाइट कॉन्ट्रेक्ट किया इसके बाद 2016 में UFC पर डेब्यू किया।
ब्रॉक लैसनर ( रैसलमेनिया 30)
अंडरटेकर की जीत के सफर का अंत रैसलमेनिया 30 पर हुआ। रैसलमेनिया 30 पर हुए अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के बीच इस मुकाबले में लैसनर ने जीत हासिल की। वर्तमान में लैसनर का रैसलमेनिया 33 पर गोल्डबर्ग के साथ मैच तय है। यह देखना दिलचस्प होगा कि लैसनर इस रैसलमेनिया पर जीत हासिल कर पाते है या नहीं।
Edited by Staff Editor