अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन की हालत हुई खराब, Roman Reigns के ग्रुप के नए मेंबर की वजह से टूटी दो पसलियां

WWE SmackDown में खतरनाक सुपरस्टार ने मचाई थी तबाही (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में खतरनाक सुपरस्टार ने मचाई थी तबाही (Photo: WWE.com)

Jacob Fatu Broke Cody Rhodes Ribs: WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में काफी बवाल मचा। मेन इवेंट में जैकब फाटू (Jacob Fatu) ने डेब्यू कर तबाही मचाई। उन्होंने मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को निशाना बनाया। कोडी ने अब ये भी बता दिया है कि फाटू की वजह से उनकी क्या हालत हुई है।

Ad

दरअसल SmackDown के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स के बीच मैच हुआ। ये मैच ज्यादा लंबा नहीं चला क्योंकि टामा टोंगा और टोंगा लोआ ने कोडी के ऊपर हमला कर दिया था। कोडी को बचाने के लिए रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस आए। बेबीफेस स्टार्स ने ब्लडलाइन की हालत खराब कर दी।

खैर इसके बाद ऑर्टन, ओवेंस और कोडी ने सिकोआ पर फोकस किया। सोलो ने पहले डरने का नाटक किया लेकिन कुछ देर बाद वो हंसने लग गए। अचानक पीछे से फाटू ने आकर तीनों स्टार्स के ऊपर हमला कर दिया। उन्होंने ओवेंस को स्टील स्टेप्स पर समोअन ड्रॉप दिया और फिर ऑर्टन को बैरिकेड पर पटक दिया। फाटू इतने में ही नहीं रूके। उन्होंने पहले कोडी को एप्रन पर पटका और फिर कमेंट्री टेबल पर लिटाने के बाद उनपर जबरदस्त स्प्लैश लगा दिया।

कोडी रोड्स ने लाइव इवेंट में हुए टाइटल मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराया। मैच के बाद कोडी ने कहा कि उनकी दो पसलियां टूट गई हैं। उन्होंने बताया कि फाटू के हमले का बाद उनके साथ ये हुआ। नाकामुरा के खिलाफ कोडी ने पूरा मैच लड़ा। इसका मतलब है कि उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं हुई है।

youtube-cover
Ad

WWE SmackDown का अगला एपिसोड रहेगा धमाकेदार

जैकब फाटू के आने से द ब्लडलाइन अब और भी मजबूत हो गई है। सोलो सिकोआ की इस नई ब्लडलाइन का आगे भी कहर देखने को मिलेगा। SmackDown का अगला एपिसोड भी काफी मजेदार होगा। कोडी, ऑर्टन और केविन के ऊपर सभी की नजरें होंगी। देखना होगा कि ये तीनों स्टार्स ब्लडलाइन से किस अंदाज में बदला लेंगे।

फाटू ने WWE के साथ अप्रैल में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। कुछ रिपोर्ट्स में इसके बारे में जानकारी सामने आ गई थी। हालांकि, उनके डेब्यू में कंपनी द्वारा देरी की गई। डेब्यू में देरी हुई लेकिन WWE ने अंत में अपना काम अच्छे से किया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications