WWE ने Roman Reigns की Raw में वापसी का किया ऐलान, WrestleMania से पहले मचेगा जबरदस्त बवाल?

WWE
WWE Raw में अगले हफ्ते होगी Roman Reigns की वापसी

Roman Reigns: WWE Raw के हालिया एपिसोड में पॉल हेमन (Paul Heyman) ने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बहुत बड़ा अपडेट दिया। हेमन ने बताया किया कि ट्राइबल चीफ अगले हफ्ते होने वाले रॉ (Raw) के एपिसोड में वापसी करेंगे और साथ ही कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के पास उन्हें एक्नॉलेज करने का मौका होगा। WWE ने भी रेंस की वापसी का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया।

कोडी रोड्स ने Raw में इस हफ्ते एलए नाइट को हराने के बाद जबरदस्त प्रोमो दिया था और साथ ही दावा किया था कि वो 2 अप्रैल को रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले रोड्स फैमिली के पहले मेंबर बनेंगे। इसके बाद Raw में ही बैकस्टेज कैथी कैली के साथ बात करते हुए पॉल हेमन ने कहा,

"कोडी रोड्स को अगर रोमन रेंस को एक्नॉलेज करना है, तो हम उन्हें यह मौका देंगे। अगले हफ्ते Raw के एपिसोड में ट्राइबल चीफ शिरकत करेंगे। कोडी रोड्स वहां रेंस को एक्नॉलेज कर सकते हैं। उस समय वो अपने करियर का सबसे बड़ा फैसला लेने वाले हैं। रोड्स इस बात का फैसला करेंगे कि क्या वो एक चैलेंजर हैं या प्रॉब्लम। रोड्स एक ऐसी प्रॉब्लम हैं, जिसे रोमन रेंस खुद ही खत्म करना चाहेंगे।"

अब फैंस को अगले हफ्ते होने वाले Raw के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है। एक बात तो तय है जब Roman Reigns और रोड्स एक साथ रिंग में मौजूद होंगे, तो बवाल मचना एकदम तय है। WrestleMania में होने वाले ऐतिहासिक मैच से पहले इस सैगमेंट के ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है।

WWE WrestleMania के नाईट 2 में होगा Roman Reigns vs Cody Rhodes मैच

आपको बता दें कि कोडी रोड्स ने Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में साफ कर दिया कि Roman Reigns के खिलाफ उनका मुकाबला WrestleMania नाईट 2 में होगा। 2 अप्रैल 2023 को अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए यह दोनों सुपरस्टार्स आमने-सामने होंगे। कोड्स ने अपना लक्ष्य साफ कर दिया है और इसे हासिल करने के लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।

यह लगातार तीसरा साल है जब Roman Reigns बतौर चैंपियन WrestleMania को मेन इवेंट करने वाले हैं। WrestleMania 37 में उन्होंने ऐज और डेनियल ब्रायन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराया था। पिछले साल उन्होंने ब्रॉक लैसनर को टाइटल यूनिफिकेशन मुकाबले में शिकस्त दी थी। अब देखना होगा कि इस साल रेंस बतौर चैंपियन जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब होते हैं या उनकी बादशाहत का अंत देखने को मिलेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links