3 साल बाद Roman Reigns की WWE में बड़ी स्ट्रीक टूटी, John Cena के खिलाफ हार के बाद लगा तगड़ा झटका

Pankaj
WWE SmackDown में हुआ था तगड़ा मुकाबला
WWE SmackDown में हुआ था तगड़ा मुकाबला

Roman Reigns: साल 2020 में WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हील टर्न लिया था। इसके बाद से उन्हें रोकना मुश्किल हो गया है। पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में हुए टैग टीम मैच में रेंस को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से एक खास रिकॉर्ड अब रेंस का टूट गया है।

दरअसल सैमी ज़ेन और रोमन रेंस का मुकाबला जॉन सीना और केविन ओवेंस के साथ हुआ था। कुछ हफ्ते पहले इस मैच का ऐलान किया गया था। ये मैच शानदार रहा। अंत में सीना और ओवेंस की जीत हुई। ओवेंस ने सैमी को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

दिसंबर 2019 में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ रोमन रेंस को हार का सामना करना पड़ा था। बैरन ने पिन करते हुए रेंस को हराया था। अब करीब 3 साल बाद WWE टीवी पर रोमन रेंस को क्लीन हार का सामना करना पड़ा है। SmackDown में हुए इस टैग टीम मुकाबले में कोई चीटिंग नहीं हुई। रेंस की ये खास स्ट्रीक टूट गई है। आपको ये भी बता दें पिछले तीन साल में 3 बार रेंस को DQ के जरिए हार का सामना करना पड़ा है।

WWE में रोमन रेंस की बादशाहत कौन खत्म करेगा?

Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस का मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ हुआ था। दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। इस मैच में DQ के जरिए रेंस को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से अब जाकर रेंस को हार मिली है।

वैसे रेंस को चैंपियन के रूप में 850 दिन से ज्यादा हो गए। ये चैंपियनशिप रन उनका अभी तक शानदार रहा। इस समय सभी के दिमाग में एक ही सवाल चल रहा है कि रोमन की बादशाहत WWE में कौन खत्म करेगा। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये काम कोडी रोड्स करेंगे। कहा जा रहा है कि Royal Rumble 2023 में कोडी की वापसी होगी। वो मेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर रोमन रेंस को WrestleMania 39 में मैच के लिए चुनौती देंगे। इससे पहले शायद Royal Rumble में भी रेंस अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। कहा जा रहा है कि केविन ओवेंस के साथ यहां उनका मुकाबला हो सकता है। आने वाले कुछ हफ्तों में इसका खुलासा भी हो जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links