रेसलिंग बस प्रसिद्ध होने का दूसरा नाम ही नहीं है। इसमें स्टार्स हमेशा इसी कोशिश में रहते हैं की वो अपने दर्शंकों को कैसे खुश रखें।
रेसलर्स को हमेशा इस बात का खयाल रखना पड़ता है की वो हमेशा फिट रहें। और अगर वो फिट भी नहीं हैं, तो भी उन्हे लड़ने के लिए रिंग में जाना पड़ता है।
आइये नज़र डालते हैं उन रेसलर्स पर जिन्होने अपना करियर रेसलर के रूप में शुरू किया पर बाद में उनकी दुखद मौत हो गई।
#10 द उल्टिमेट वॉरियर(54)
यह रेसलर अपने दिनों में एक बहुत ही खतरनाक रेसलर था। उन्होने WWE में कुछ साल गुजारे। उस समय WWE को WWF कहा जाता था। वो दो बार के इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन थे और उन्होने रेसलमेनिया 6 में हल्क होगन को भी हराकर पहली बार अपना वर्ल्ड हेवीवेट का खिताब भी जीता था। द उल्टिमेट वॉरियर को 2014 में हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई, लेकिन इस दिन के थोड़े दिन बाद ही उनकी मौत 8 अप्रैल 2014 को हो गई।
1 / 10
NEXT