#4 ब्रूसर ब्रोडि(42)
Ad
ब्रोडि का रेसलिंग में शानदार 2 दशक से ज़्यादा का करियर था और इसमें उन्होने बहुत से लोगों को दिखाया की वो काफी बड़े रेसलर हैं। हालांकि रिंग के बाहर उन्हे एक घरेलू इंसान ही माना जाता था। उनके प्रमोटर से हमेशा झगड़े होते थे, और एक दिन जोस गोंजालिज़ ने उनका चाकू से मर्डर कर दिया, इसकी वजह उन दोनों के बीच का एक झगड़ा बताया गया। उस दिन के बाद से ही रेसलर हर जगह अपने साथ सिक्योरिटी रखते हैं।
Edited by Staff Editor