#2 ओवेन हार्ट(34 साल)
Ad
रेसलिंग का एक सबसे बड़ा सितारा, ओवेन हार्ट। ओवेन हार्ट का एक बेहतरीन करियर होता अगर उन्हे उनकी लंबाई को लेकर रेसलिंग से बाहर नहीं किया होता। शायद ब्रेट हार्ट भी उनसे बड़े सितारे नहीं होते। 1999 में जब वो एक मेन इवैंट में 78 फीट ऊपर से नीचे रिंग में आ रहे थे, तब वो वहाँ से गिर गए, और उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद भी शो चलता रहा और बाद में WWE ने उन्हे दो घंटे की श्रद्धांजलि भी दी। हार्ट को एक अच्छे इंसान के रूप में जाना जाता था, जो की आजकल के जमाने में कम ही दिखता है।
Edited by Staff Editor