John Cena के WrestleMania 39 प्रतिद्वंदी की WWE में जबरदस्त विनिंग स्ट्रीक जारी, 119 दिनों से एक भी मैच ना हारकर बनाया रिकॉर्ड

Pankaj
WWE के मौजूदा चैंपियन के नाम खास उपलब्धि
WWE के मौजूदा चैंपियन के नाम खास उपलब्धि

Austin Theory: WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) इस समय अच्छा काम कर रहे हैं। पिछले कुछ साल उनके लिए अच्छे रहे हैं। यूएस चैंपियन के रूप में वो जबरदस्त काम कर रहे हैं। थ्योरी की इस समय शानदार विनिंग स्ट्रीक चल रही है। हालिया WWE लाइव शो के बाद उन्होंने खुद इस बारे में बताया।

ऑस्टिन थ्योरी लगातार 30 मुकाबले अभी तक जीत चुके हैं। Survivor Series WarGames में पिछले साल थ्योरी ने बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से अभी तक वो एक भी मुकाबला नहीं हारे हैं। लाइव इवेंट्स में भी लगातार उन्हें जीत मिल रही है। टॉप सुपरस्टार्स के साथ उनका मुकाबला हुआ और उन्होंने अपने आपको एक चैंपियन के रूप में साबित किया।

13 नवंबर, 2022 को केविन ओवेंस ने अंतिम बार ऑस्टिन थ्योरी को पिन किया था। दोनों के बीच मैच लाइव शो में हुआ था। 21 नवंबर, 2022 को Raw के एपिसोड में ऑस्टिन ने मुस्तफा अली को हराया था। इसके बाद से उनकी स्ट्रीक जारी है। 17 मार्च, 2023 को कोडी रोड्स का मुकाबला ऑस्टिन थ्योरी के साथ हुआ था। DQ के जरिए ये मैच खत्म हुआ था। ये डार्क मैच था और द उसोज़ ने आकर कोडी पर अटैक कर दिया था।

WWE WrestleMania 39 में जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी के बीच होगा मैच

WrestleMania 39 में जॉन सीना के साथ ऑस्टिन थ्योरी का मुकाबला होगा। कुछ हफ्ते पहले जॉन सीना रेड ब्रांड के एपिसोड में आए थे। थ्योरी के साथ उनकी बातचीत हुई थी। ऑस्टिन ने सीना को मेनिया में मैच के लिए चुनौती पेश की थी। पहले सीना ने मैच के लिए मना कर दिया था। बाद में उन्होंने यूएस चैंपियन की चुनौती स्वीकार कर ली थी। अब मेगा इवेंट में दोनों के बीच यूएस टाइटल के लिए जबरदस्त मैच होगा। थ्योरी के करियर का ये सबसे बड़ा मैच होगा। उन्होंने जॉन को हमेशा से अपना आइडल माना है। अगर वो सीना को हरा देंगे तो फिर ये उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links