मौजूदा चैंपियन ने WWE में अपनी सबसे बड़ी हार को लेकर दिया बड़ा बयान, कैरेक्टर में बदलाव के कारण का भी किया खुलासा

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी ने दिया बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी ने दिया बड़ा बयान

Austin Theory: WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती है। थोड़े समय पहले उनके करियर में काफी गिरावट आई थी क्योंकि वो अपना मनी इन द बैंक (Money in the Bank) कॉन्ट्रैक्ट हार गए थे।

WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी ने कैरेक्टर में बदलाव को लेकर दिया बयान

मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने BT Sport के साथ बात करते हुए अपने कैरेक्टर में बदलाव को लेकर कहा,

"मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा कैश-इन असफल हो जाएगा लेकिन मुझे लगता है कि मैं उनमें से एक व्यक्ति बन गया हूँ। मुझे लगता है कि मेरे लिए उस दिन Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट हारना और इसके बाद मैं जिस जगह गया, वो बहुत अहम था। मैं एकदम नीचे आ गया और इसी वजह से सवाल आया कि अब क्या? और मुझे एक तरह से खुद की पर्सनालिटी में बदलाव करना था और एक अलग तरह की एनर्जी को लाना था, जिस ऑस्टिन थ्योरी से लोग आजतक नहीं मिले थे। इसने मेरे लिए सभी चीज़ें बदल दी। यह अच्छी चीज़ है और अब में लंबे रास्ते की ओर देख रहा हूँ। मैं अब सिर्फ सुधार कर सकता हूँ और यहां से बेहतर हो सकता हूँ।"
youtube-cover

WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट हारने के बाद अपने कैरेक्टर में बदलाव करने का निर्णय लिया

ऑस्टिन थ्योरी पहले सेल्फी लेते थे और वो बच्चों की तरह बर्ताव करते थे। हालांकि, अब वो पूरी तरह बदल गए हैं। इसी चीज़ को लेकर बात करते हुए थ्योरी ने कहा,

"यह मेरे लिए उतना ही खराब रहा है, जितना सभी के लिए है। आप सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने से लेकर एकदम कम दिखने लगे। इस तरह का बदलाव सबकुछ चेंज कर देता है लेकिन इसने अच्छी दिशा में चीज़ों को किया है। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे लिए, ऑस्टिन थ्योरी के लिए बदलने और अगले स्तर पर जाने का मौका है। मैं हमेशा के लिए सेल्फीज़ नहीं ले सकता हूँ और एक बेवकूफ की तरह काम नहीं कर सकता हूँ। इसी वजह से अगला अध्याय पता करना जरुरी है और यह जानना भी जरुरी है कि कौन सी चीज़ मुझे वर्ल्ड चैंपियन बनने में मदद कर सकती है। मुझे लगता है कि हम अब सही रास्ते पर हैं।"

अब देखना होगा कि ऑस्टिन थ्योरी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। उनके पास यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है। उनका पहला टाइटल रन अच्छा था और फैंस चाहेंगे कि यह भी बहुत यादगार साबित हो।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications