स्मैकडाउन में अगले हफ्ते एजे स्टाइल्स अपने यूएस टाइटल को बैरन कॉर्बिन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस मुकाबले को अभी से ब्लू ब्रांड के मैच कार्ड में शामिल कर दिया गया है। हालांकि जब बैरन कॉर्बिन ने मनी इन द बैंक के खिताब को जीता था उसके बाद से अनुमान लगाया गया था कि वो WWE चैंपियनशिप को भी हासिल कर लेंगे। बैरन कॉर्बिन ने समरस्लैम से पहले मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को चैंपियन जिदंर महल के खिलाफ कैश करवाया लेकिन कॉर्बिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहे। अब बैरन कॉर्बिन जब चैंपियनशिप की पिक्चर से बाहर है तो उनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ एजे स्टाइल्स के यूएस टाइटल पर है। पिछले हफ्ते यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स ने अपने खिताब को टाय डिलिंजर के खिलाफ आसानी से डिफेंड कर लिया था। जिसके बाद बैरन कॉर्बिन ने एजे स्टाइल्स को टाइटल के लिए चैलेंज किया। हालांकि अब इस मैच के लिए ऑफिशियली एलान कर दिया गया है। BREAKING: It is OFFICIAL that @AJStylesOrg will defend the #USTitle against @BaronCorbinWWE THIS TUESDAY on #SDLive! @catherinekelley pic.twitter.com/TIUXM37gLx — WWE (@WWE) September 14, 2017 ब्लू ब्रांड में अगले हफ्ते एक बड़ी चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिल जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते इस मुकाबले के बाद 8 अक्टूबर को होने वाले स्मैकडाउन के एक्सक्लूसिव पीपीवी हैल इन ए सैल के लिए यूएस टाइटल का मैच घोषित कर दिया जाएगा। इससे पहले एजे स्टाइल्स ने MSG लाइव इवेंट में केविन ओवंस को हराकर यूएस टाइटल का खिताब जीता, जिसके बाद ओवंस ने बैटलग्राउंड में अपने टाइटल को फिर जीत लिया लेकिन अगली स्मैकडाउन में स्टाइल्स ने जीत दर्ज की। इस मैच के बाद कई बार ओवंस को टाइटल के लिए मैच मिला लेकिन हर बार नाकामी हाथ लगी। खैर, अब एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को बैरन कॉर्बिन के खिलाफ डिफेंड करने वाले है। देखना होगा कि इस मैच में जीत किसकी होती और किस तरह से हैल इन ए सैल के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ती है।