Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट को लेकर एक बड़ा बदलाव करने का प्लान बना रही है। ब्रॉक लैसनर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने जा रहा है, ऐसे में कंपनी उनके मैच को मेनिया के मेन इवेंट में नहीं रखेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो रैसलमेनिया के मेन इवेंट में बदलाव किया जा सकता है, जिसका साफ और सीधा मतलब है कि रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का आमना सामना नहीं होगा। कंपनी इस बार रैसलमेनिया के मेन इवेंट में स्टैफनी मैकमैहन, ट्रिपल एच vs रोंडा राउज़ी और कर्ट एंगल के मिक्स्ड मैच को रखने का प्लान बना रही है। फिलहाल ये सभी अफवाहें है, कंपनी ने मैच कार्ड अभी पूरी तरह से बनाया नहीं है। जब रोमन रेंस ने एलिमिनेशन चैंबर मैच में जीत हासिल की थी, तभी फैंस मान बैठे थे कि अब रैसलमेनिया के मेन इवेंट में लैसनर और रोमन रेंस की टक्कर होगी। अगर WWE अपने प्लान में बदलाव करती है, तो ये लैसनर के साथ-साथ रोमन रेंस के लिए भी बड़ा झटका हो सकता है। दरअसल रोमन रेंस पिछली 3 रैसलमेनिया को हैडलाइन कर चुके हैं और इस बार भी लगभग लग ही रहा है कि वो चौथी बार रैसलमेनिया के मेन इवेंट मैच में होंगे। सबसे ज्यादा लगातार रैसलमेनिया को हैडलाइन करने का रिकॉर्ड हल्क होगन के नाम है, उन्होंने 5 बार रैसलमेनिया को हैडलाइन किया है। ऐसे में रोमन रेंस का इस एतिहासिक रिकॉर्ड के करीब पहुंचने का सपना चूर हो जाएगा। लैसनर 2012 में वापसी के बाद से ही लगातार कंपनी का हिस्सा बने हुए हैं, भले ही वो एक पार्ट टाइमर हों, लेकिन कंपनी की कामयाबी में उनका काफी योगदान है। ऐसे में लैसनर अगर कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू नहीं करते तो वो चाहेंगे कि कंपनी से उनकी विदाई शानदार तरीके से हो। रैसलमेनिया 34 का लाइव प्रसारण 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को होगा। फिलहाल रैसलिंग के सबसे बड़े शो के लिए सिर्फ यूनिवर्सल चैंपियनशिप, मिक्स्ड मैच और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच ही बुक हुए हैं।