मनी इन द बैंक कई स्टार्स के लिए एक ऐसा मौका रहा है जिसकी वजह से वो सही में साधारण रैसलर से स्टार्स बन गए हैं। सैथ रॉलिन्स, डोल्फ जिगलर और कई ऐसे स्टार्स हैं जो मनी इन बैंक से अपना करियर काफी आगे ले गए हैं। आपको भी इस बड़े पे पर व्यू के बारे में कुछ ही बातें पता होंगी, पर आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फैक्ट्स लाए हैं जो आपको शायद ही पता हों। एक वीडियो रीलीज़ करके WWE ने हमें इसकी जानकारी दी है। -एक मनी इन द बैंक विनर ब्रीफकेस को औसतन 106 दिनों तक अपने पास रखता है। -एज ने सबसे ज़्यादा 280 दिनों का इंतज़ार किया था, वहीं सैथ भी इसके लिए 273 दिनों का वेट कर चुके हैं। -केन ने सबसे कम समय के लिए ब्रीफकेस को अपने पास रखा था। उन्होने ये जीतते ही अपना ब्रीफ़केस कैशइन कर लिया था। -जॉन सीना और डेमियन सैंडाउ ही मात्र दो ऐसे स्टार्स हैं जो अपने केश इन में हार गए थे। बाकी फ़ैक्ट्स यहाँ सुने जा सकते हैं: