जो लोग इस बात से हैरान है कि कैसे WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की इस समय शानदार बुकिंग की गई है। तो वो लोग पिछले दो हफ्ते के रॉ के एपिसोड देख सकते है। समोआ जो और ब्रॉक लैसनर की फ्यूड तब शुरू हुई जब एक्सट्रीम रूल्स में हुए फैटल फाइव वे मैच जीतकर समोआ जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बने थे। इसके बाद समोआ जो ने ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमेन पर अटैक किया था। फिर उसके अगले हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर और समोआ जो का सामना हुआ था। रिंग का माहौल इतना खराब हो गया था कि लॉकर रूम से सभी सुपरस्टार ने आकर इन दोनों को पकड़ा। इस हफ्ते रॉ में समोआ जो ने पीछे से आकर लैसनर पर अटैक किया। लैसनर को उन्होंने चोक कर दिया था। और अपना कोकिना क्लच लगा दिया था। इसके बाद अब WWE ने इन दोनों के बीच हुए इस फ्यूड के अनदेखे फुटेज रिलीज किए है।
ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। और उससे पहले एक रॉ अभी और होगी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या अंतिम समय में इन दोनों का मैच किस प्रकार से बिल्ड हो सकता है।