साल 2013 में WWE के आखिरी पीपीवी TLC से पहले जॉन सीना और रैंडी र्टन के बीच होने वाले WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के कांट्रैक्ट साइनिंग के दौरान मौजूदा और पूर्व WWE चैम्पियन एक साथ रिंग के अंदर मौजूद थे। जिसमें सीएम पंक, शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, ब्रेट हार्ट, बुकर टी, डैनियल ब्रायन सरीके सुपरस्टार्स शामिल थे। हालांकि कांट्रैक्ट साइन करने के बाद जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन से हाथ मिलाया, तभी रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना के ऊपर हमला कर दिया और उनके ऊपर पंच मारने लगे। इसके बाद रिंग में मौजूद बाकी सुपरस्टार्स ने इन दोनों को एक दूसरे से अलग करने की कोशिश करने लगे। तभी सीएम पंक ने रैंडी ऑर्टन को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन रैंडी ने उल्टा सीएम पंक को ही मार दिया, इसके बाद पंक भी कहा रुकने वाले थे, उन्होंने रैंडी ऑर्टन के ऊपर उल्टा हमला कर दिया। उसी वक़्त ट्रिपल एच बीच में आए और उन्होंने सीएम पंक ने धक्का दे दिया और वो ऑर्टन से बात करने गए। पंक ने फिर हंटर को मारना शुरू कर दिया और पीछे से शॉन माइकल्स ने सीएम पंक को स्वीट चिन म्यूजिक दे दिया और फिर डैनियल ब्रायन ने माइकल्स को रनिंग दे दिया। इसके बाद ऑर्टन ने ब्रायन को RKO देने की कोशिश की, लेकिन ब्रायन बच गए और ऑर्टन ने गलती से स्टेफनी मैकमैहन को ही धक्का दे दिया, जिससे उन्हें चोट लग गई। फिर क्या था स्टेफनी को चोट लगने के बाद ट्रिपल एच को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने ही साथी रैंडी ऑर्टन को पेडिग्री दे दिया और उसके बाद जॉन सीना, केन और हंटर ने मिलकर स्टेफनी को उठाया।