The Rock की WWE में संभावित वापसी पर बड़ा अपडेट आया सामने, फेमस रेसलर के साथ तीखी बहस के बाद मौजूदा रिपोर्ट में खुलासा

Pankaj
WWE दिग्गज को लेकर अहम जानकारी आई सामने
WWE दिग्गज को लेकर अहम जानकारी आई सामने

WWE: द रॉक (The Rock) और WWE स्मैकडाउन (SmackDown) स्टार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से बातचीत की और अब कंपनी में द ग्रेट वन की संभावित वापसी के बारे में एक अपडेट आया है।

WrestleMania 39 में इस साल रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच की बात कही जा रही थी। हालांकि यह ड्रीम मुकाबला नहीं हो पाया। रोमन का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था। ग्रेसन वॉलर इस साल की शुरुआत में मेन रोस्टर में आए। अब वो धीरे-धीरे बड़े सुपरस्टार बनते जा रहे हैं। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में उन्होंने द रॉक का मजाक उड़ाते हुए दावा किया कि उनका खुद का मेन रोस्टर डेब्यू अधिक यादगार था, जिसके कारण दिग्गज की ओर से तीखी प्रतिक्रिया हुई।

फाइटफुल सेलेक्ट की नई रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर उनके हालिया आदान-प्रदान के बाद द रॉक और ग्रेसन वॉलर को लेकर कंपनी के पास अभी कोई प्लान नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि फैंस को कंपनी में दिग्गज की वापसी के लिए इंतजार करना जारी रखना होगा।

WWE रिंग में द रॉक की वापसी कब होगी?

द रॉक की WWE रिंग में वापसी सभी देखना चाहते हैं। लंबे समय से वो रिंग में नज़र नहीं आए। फैंस उनका मुकाबला रोमन रेंस के साथ देखना चाहते हैं। दोनों सुपरस्टार्स भी एक-दूसरे को चुनौती देने के लिए तैयार है। रेंस ने कहा था कि अगर रॉक रिंग में कदम रखेंगे तो सबसे पहले वो उन्हें चुनौती देंगे। रोमन अब कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। चैंपियन के रूप में उन्हें हजार दिन से ज्यादा हो गए।

Money in the Bank 2023 में कुछ हफ्ते पहले ग्रेसन वॉलर का जॉन सीना के साथ सैगमेंट हुआ था। सीना ने अंत में अपना फिनिशिंग मूव उन्हें दिया था। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ऐज के साथ उनका मुकाबला हुआ था। उन्होंने हॉल ऑफ फेमर को अच्छी टक्कर दी थी। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बात से संकेत मिल चुके हैं कि आगे जाकर उन्हें तगड़ा पुश दिया जा सकता है। कंपनी ने जरूर उनके लिए कुछ ना कुछ तगड़ा प्लान बनाया होगा।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now