सोमवार को अल्बर्टो डैल रियो ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर खुद पर हुए हमले के बारे में जानकारी दी। उन पर सैन एंटोनियो में हमला किया। डैल रियो को उस दौरान AAA के हीरोज इम्मॉर्टल के मेन इवेंट का हिस्सा होना था। प्रो रैसलिंग शीट के रायन सेटिन ने कहा कि उन्होंने सैन एंटोनियो पुलिस डिपार्टमेंट से बात की और पुलिस डिपार्टमेंट को घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। Just spoke with San Antonio PD - where the ADR incident allegedly happened - who said they had no stabbing incidents reported all weekend ? — Ryan Satin (@ryansatin) October 5, 2016 रैसलिंग ऑबजर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने भी सेम चीज़ बताई थी। इस कहानी में एक नया मोड सामने आ रहा है कि पेज भी उस दौरान वहां मौजूद थी। जब हमलावर ने डैल रियो पर अटैक करना शुरु किया तो पेज भी झड़प में शामिल हो गईं। हमलावर ने पेज को धक्का दिया, तभी डैल रियो पेज की तरफ गए और हमलावर अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। डैल रियो ने मैक्सिको में The Record से बात करते हुए कहा कि पेज और उन पर किसी व्यक्ति ने रैस्टोरेंट की पार्किंग में हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि जब वो पेज को संभालने लगे तो हमलावर पैदल ही फरार हो गया। इन बातों से संदेह की स्तिथि पैदा हो रही है। PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक सैन एंटोनियो पुलिस डिपार्टमेंट के पास 2 अक्टूबर को चाकू से हमले का सिर्फ 1 ही केस सामने आया है। जिसमें पीडि़त डैल रियो नहीं है। हालांकि सैन एंटोनियो पुलिस डिपार्टमेंट की ज्यूरिडिक्शन में शहर के कुछ इलाके नहीं आते। 2 तरह की कहानी सामने आने के बाद घटना को लेकर संदिग्धता बढ़ गई है। एक संभावना ये भी जताई जा सकती है कि डैल रियो के इंटरव्यू को गलत तरीके से देखा गया। इस बात को पता तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा। अभी इस घटना को लेकर पेज की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।