स्मैकडाउन लाइव के हाल ही के शो पर उनके सर्वाइवर सीरीज में पांच सदस्यों की टीम के बैरन कॉर्बिन चोटिल हो गए हैं। इसलिए नीले ब्रैंड में उनकी जगह शेन मैकमैहन को लेनी पड़ी। जब कॉर्बिन ने सर्वाइवर सीरीज पर छह रैसलर्स के टैग टीम मैच में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया तो उन्हें वापसी कर रहे कैलिस्टो के खिलाफ खड़ा कर दिया गया। मैच के शुरू होने के पहले ही कैलिस्टो ने कॉर्बिन पर जोरदार हमला कर दिया। हालत में तब बदलाव आया जब कॉर्बिन फिसले और रिंग एप्रन से नीचे गिरे। WWE के पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन कैलिस्टो ने मौके का फायदा उठाते हुए बैरन के घुटने को ड्रॉप किक की मदद से स्टील स्टेप्स पर मारा। इसके बाद बैरन दर्द से कहराते हुए रिंग में पड़े रहे, लेकिन कैलिस्टो नहीं रुके और उन्होंने बैरन के घुटने पर फ्रॉग स्प्लैश दिया। लेकिन फिर मालूम हुआ की ये चोट असली नहीं थी क्योंकि पिछले बुधवार कार्डिफ में कॉर्बिन वापस एक्शन करते दिखे। आंद्रे द जाइंट के विजेता ने सिंगल्स मैच में "ऑल अमेरिकन अमेरिकन" जैक स्वैगर के खिलाफ जीत दर्ज की। इसलिए ये बात तो पक्की है कि कॉर्बिन को स्मैकडाउन सर्वाइवर सीरीज टैग टीम से हटाना स्टोरीलाइन का हिस्सा था। लेकिन ये बात समझ नहीं आ रही की कॉर्बिन जैसे उभरते सितारे की जगह शेन मैकमैहन को लेने का क्या कारण हो सकता है। सर्वाइवर सीरीज में अभी केवल एक हफ्ता बचा हुआ है और इसलिए इस हफ्ते का ट्यूसडे नाइट स्मैकडाउन पर सभी बातें साफ होंगी।