पेबैक पीपीवी के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को कंधे में काफी चोट आई थी, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार मोंस्टर अमंग मैन ज्यादा चोटिल नहीं है। जिस चोट की खबर सामने आ रही थी, उसको ठीक होने में कई महीनों लग जाते हैं, लेकिन पेबैक पीपीवी में रेंस को हराने वाले स्ट्रोमैन इस समय बाकी रोस्टर के साथ यूरोपियन टूर पर है। पेबैक पीपीवी के ऑफ एयर जाने के बाद स्ट्रोमैन ने एक बार फिर रेंस के ऊपर अंबुलेंस में अटैक करने की कोशिश की, लेकिन इस बार रेंस सही समय पर हट गए और स्ट्रोमैन सीधे जाकर एंबुलेंस के दरवाजे से टकरा गए। WWE इस समय इंजरी एंगल को टेलीविज़न पर पेबैक में हुए इनके मैच के एक्शन को दिखाने के लिए टेलिकास्ट कर रही है और इस फिउड में भी इंजरी एंगल को अच्छे से प्ले किया गया। इस समय स्ट्रोमैन WWE के सबसे बड़े स्टार बनकर आए है और इस वजह से उन्हें यूरोपियन टूर से दूर नहीं रखा जा सकता था। मंडे नाइट रॉ का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स 4 जून को आएगा। अफवाहों के अनुसार उस पीपीवी में स्ट्रोमैन और रेंस की फिउड हमेशा के लिए खत्म हो सकती है। यह लास्ट स्टेंडिंग मैच, नो डिसक्वलिफ़िकेशन मैच या फिर एंबुलेंस मैच भी हो सकता है। इस फिउड को इंजरी एंगल के आस पास रखना एक अच्छा आइडिया है। स्ट्रोमैन और रेंस की फिउड में कई यादगार पल देखने को मिले और अब आखिरकार स्ट्रोमैन की तरफ से भी थोड़ी वीकनेस देखने को मिली। स्ट्रोमैन के यूरोपियन टूर पर जाने से कोई भी दिक्कत नहीं है, खासकर सोशल मीडिया की दुनिया में जहां हर कोई अपनी जिंदगी की खबर देते रहते हैं। इसी वजह से फैंस को स्टोरीलाइन और रिएलिटी को अलग नज़रिया से देखना होगा। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक साथ फोटो में देखा गया था।