WWE ने कुछ महीने पहले ब्रे वायट (Bray Wyatt) को निकाल कर सभी को चौंका दिया था। ब्रे वायट का WWE के साथ 90 दिन का नॉन कम्पीट क्लॉज कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया है। अब ब्रे वायट किसी अन्य कंपनी में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है। अफवाहों की मानें तो AEW की तरफ ब्रे वायट अब रूख करेंगे। अभी तक इस बात का कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। अब ब्रे वायट के इन-रिंग फ्यूचर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है।
WWE में ब्रे वायट ने बहुत अच्छा काम किया था
रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने ब्रे वायट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार रिंग में वापसी के लिए ब्रे वायट कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। यानी की अभी वो रिंग में वापसी नहीं करेंगे। अब फैंस AEW और किसी अन्य कंपनी में ब्रे वायट को लंबे समय बाद देख पाएंगे।
WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार ब्रे वायट रहे थे। इस समय प्रो रेसलिंग से बाहर किसी अन्य प्रोजेक्ट पर वो काम कर रहे हैं। ब्रे वायट के रिलीज होने के बाद काफी गुस्से में फैंस आ गए थे। WWE का ये निर्णय किसी को भी अच्छा नहीं लगा। WWE में बहुत अच्छा काम ब्रे वायट ने किया था।
ब्रे वायट ने भी अभी तक सोशल मीडिया पर अपनी वापसी को लेकर कोई बड़ा बयान नहीं दिया है। हालांकि कई बार उन्होंने अपनी वापसी जरूर टीज की। डेव मैल्टजर की रिपोर्ट को देखकर लग रहा है कि ब्रे वायट अभी रिंग में वापसी के मूड में नहीं है। अगले साल के अंत में ब्रे वायट अपने फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं। AEW के मालिक टोनी खान भी ब्रे वायट को अपनी कंपनी में लाना चाहते होंगे। टोनी खान को पता है कि ब्रे वायट उन्हें अच्छा बिजनेस दे सकते हैं। WWE में भी बहुत अच्छा काम ब्रे वायट ने किया था। फिलहाल वायट की वापसी को लेकर कोई भी बड़ा अपडेट फैंस के सामने नहीं आया है। आने वाले समय में ब्रे वायट खुद इस बारे में बता सकते हैं।