WWE ने इस साल जुलाई के अंत में ब्रे वायट (Bray Wyatt) को कंपनी से रिलीज कर दिया था। बजट में कमी के कारण WWE ने ये फैसला लिया था। हालांकि इस फैसले से कोई भी खुश नजर नहीं आया। अब दोबारा रिंग में ब्रे वायट की वापसी की खबरें तेज हो गई है। AEW या इम्पैक्ट रेसलिंग में वो जल्द ही एंट्री कर सकते हैं। ब्रे वायट अब किसी कंपनी में जाने के लिए नए नाम से तैयार हो गए है।
WWE में बहुत अच्छा काम ब्रे वायट ने किया था
The Wrestling Observer की हालिया रिपोर्ट में ब्रे वायट के नए नाम को लेकर बड़ी बात कही गई है। ब्रे वायट का असली नाम विंडहैम लॉरेंस रोटुंडा है। रिपोर्ट के अनुसार वो अब विंडहैम नाम से आगे काम करेंगे। ये बहुत बड़ी खबर ब्रे वायट को लेकर इस रिपोर्ट में बताई गई है।
WWE में ब्रे वायट ने बहुत जबरदस्त काम किया था। कई चैंपियनशिप भी उन्होंने अपने नाम की थी। पिछले कुछ सालों में उनके द फीन्ड कैरेक्टर ने फैंस का दिल जीत लिया था। वायट के रिलीज से कोई भी खुश नजर नहीं आया। फैंस और कई दिग्गजों ने WWE के प्रति नाराजगी जताई। फैंस ने रेड ब्रांड के एपिसोड में उनकी वापसी के चैंट्स भी लगाए थे।
WWE ने ब्रे वायट को निकालने का असली कारण नहीं बताया। AEW मालिक टोनी खान ने हाल ही में कहा था कि अभी तक ब्रे वायट के साथ उनकी कोई बात नहीं हुई है। कुछ रिपोर्ट में खबर आई थी कि इम्पैक्ट रेसलिंग ने ब्रे वायट को साइन करने के लिए काफी दिलचस्पी दिखाई है। ब्रे वायट का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं और कोई भी कंपनी उन्हें साइन करने के लिए आगे आ जाएगी। WWE से रिलीज किए गए कई सुपरस्टार्स ने AEW में डेब्यू कर लिया है। टोनी खान को भी पता है कि ब्रे वायट उनके लिए क्या कर सकते हैं। ब्रे वायट अपने कैरेक्टर से काफी फायदा कंपनी को दिलाएंगे। WWE में भी ब्रे वायट ने हमेशा अलग-अलग तरह के किरदार पर काम किया।