पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) का नॉन कम्पीट क्लाज इस वीकेंड खत्म हो जाएगा। ब्रे वायट ने रेसलिंग में वापसी को लेकर संकेत अब दे दिए है। सबसे बड़ी बात है कि अलग कैरेक्टर में वो नजर आएंगे। WWE से रिलीज होने के बाद से वायट अपने नॉन कम्पीट क्लाज खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। अपने अगले कदम के लिए वो पूरी तरह तैयार है।
पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रे वायट जल्द रिंग में रखेंगे कदम
द फीन्ड के कैरेक्टर में ब्रे वायट ने WWE में बहुत अच्छा काम किया था। जेसन बेकर ने इस कैरेक्टर के पीछे बहुत बड़ा किरदार निभाया था। इस कैरेक्टर को पूरी तरह डिजाइन बेकर ने ही किया था। बेकर ने हाल ही में ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की और ये पूरी तरह इस समय चर्चा में आ गई है। कैप्शन में बेकर ने लिखा कि ऑफिस में ब्रे वायट के साथ एक दिन।
ब्रे वायट और जेसन की मुलाकात किसी खास काम के लिए हुई होगी। वायट की वापसी कहीं ना कहीं जेसन पर जरूर निर्भर होगी। ब्रे वायट के लिए अब नया मास्क जरूर जेसन ने तैयार किया होगा। WWE में ब्रे वायट ने कई तरह के कैरेक्टर निभाए है। इस बार वो कुछ और नए कैरेक्टर के साथ वापसी करेंगे।
ब्रे वायट ने अपने नॉम कम्पीट क्लाज के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी थी। AEW और इम्पैक्ट रेसलिंग की तरफ ब्रे वायट रूख कर सकते हैं। इम्पैक्ट रेसलिंग ने हाल ही में काफी दिलचस्पी ब्रे वायट को साइन करने के लिए दिखाई थी। AEW के मालिक टोनी खान ने हाल ही में कहा था कि उनकी ब्रे वायट से कोई बात नहीं हुई है। वैसे टोनी खान ने क्या पता इस बात को छुपा कर रखा हो।
बात कुछ भी हो लेकिन ब्रे वायट जल्द ही रेसलिंग में वापसी करने वाले हैं। ये बात कहीं ना कहीं अब तय लग रही है। फैंस भी इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वायट कुछ दिन बाद फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज देंगे। अब देखना होगा कि किस कंपनी में ब्रे वायट की एंट्री होगी।