WWE ने न्यू एरा में काफी सारे बड़े सुपरस्टार्स पैदा किए हैं। रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज, सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स ने NXT के बाद मेन रोस्टर में जगह बनाई। इन सभी रैसलरों ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। लेकिन जिस तरह से ब्रे वायट ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, शायद ऐसा कोई नहीं कर पाया। फैंस को ब्रे वायट की वापसी का इंतजार है। ब्रे वायट ने अपनी वापसी के संकेत दिए। उन्होंने संकेत दिया किया कि वो 13 जून को न्यू ओरलिंस में होने वाले रॉ में आ सकते हैं। उनके ट्वीट के बाद फैंस उनकी वापसी को लेकर उत्साहित हो गए हैं।
अप्रैल में यूरोपियन टूर के दौरान ब्रे वायट को चोट लग गई थी। यूरोपियन टूर पर रोनन रेंस के खिलाफ लड़ते हुए वो चोटिल हो गए थे। उसके बाद से ही ब्रे वायट चोट की वजह से बाहर हैं।