ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE का एक ऐसा नाम बन गया है, जिसके साथ दुश्मनी लेने किसी भी विरोधी के लिए आसान नहीं है। स्ट्रोमैन के पास क्या-क्या करने की क्षमता है, ये हम रोमन रेंस और उनकी दुश्मनी के दौरान देख चुके हैं। WWE मंडे नाइट रॉ के इस बार के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ रिंग में नजर आए। हमेशा की तरह पॉल हेमन ने रिंग में आकर ब्रॉक लैसनर की तारीफ की और उनकी जीत की बात कही। प्रोमो खत्म करने के बाद ब्रॉक लैसनर आराम से रैम्प की तरफ जा रहे थे, तभी केन ने आकर लैसनर पर हमला कर दिया और उन्हें मारने लगे। लैसनर और केन लड़ते हुए बैकस्टेज एरिया में पहुंचा। तभी पीछे से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दोनों को धक्का देकर गिरा दिया। द मॉन्स्टर अमंग मैन ने लैसनर को एक साइड पटक दिया और फिर केन के ऊपर इलेक्ट्रॉनिक सामान के बक्से को पटकर दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने दोनों विरोधियों को ढेर करने के बाद नहीं रुके। उन्हें एक बक्से को खोला और उसमें से काफी सारे सामान यहां-वहां फेंकने लगे। लैसनर ने बक्से से रस्सी लगे एक हैंगर को निकाला और बैकस्टेज एरिया में लाइटिंग लगाने के लिए बनाए गए स्ट्रक्चर पर फेंका और उसे खींचकर नीचे गिरा दिया। आपको बता दें कि ये करीब 15-20 फीट ऊंचा होगा, जोकि फर्श पर पड़े केन और लैसनर के ऊपर जा गिरा। उसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन वहां से चले गए। WWE के अधिकारी लैसनर और केन को देखने के लिए पहुंचे।
.@KaneWWE and @BrockLesnar's worlds come CRASHING DOWN as @BraunStrowman sends a message to his #RoyalRumble opponents! #RAW @HeymanHustle pic.twitter.com/8hGqc3Yfk6
— WWE (@WWE) January 9, 2018
WWE ने अपनी वेबसाइट पर केन और ब्रॉक लैसनर की हालत को लेकर जानकारी मुहैया कराई है। WWE ने जानकारी देते हुए कहा कि ब्रॉक लैसनर को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। केन ने मेडिकल अधिकारियों से जांच कराने से मना कर दिया। रॉयल रम्बल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर और केन के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। रॉयल रम्बल से पहले अभी 2 रॉ होनी बाकी है, ऐसे में ये दुश्मनी और भी ज्यादा खतरनाक रूप ले सकती है।