ब्रॉक लैसनर WWE के साथ-साथ UFC लैजेंड भी हैं। उन्होंने पिछले 15-16 के दौरान दोनों ही कंपनियों में खूब कामयाबी हासिल की है। फिलहाल द बीस्ट ने अपने UFC करियर को लेकर कोई एलान नहीं किया है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर ने ब्रॉक लैसनर की UFC वापसी को लेकर जानकारी दी है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल पता नहीं है कि ब्रॉक लैसनर ने USADA (यूनाइटेड स्टेट्स एंटी डोपिंग एजेंसी) के टेस्टिंग पूल के लिए अप्लाई किया है या नहीं क्योंकि ये काम 29 जून 2018 से पहले करना था। USADA के टेस्टिंग पूल में शामिल होने के बाद ही ब्रॉक लैसनर UFC में फाइट लड़ सकते हैं। अगर लैसनर ने ये काम कर लिया है तो उनकी UFC फाइट साल के आखिरी पीपीवी में होगी। इसके अलावा जानकारी सामने आई है कि UFC 226 की सुपरफाइट के विजेता का सामने ब्रॉक लैसनर के साथ 29 दिसंबर 2018 को हो सकता है। UFC 226 के मेन इवेंट में हैवीवेट चैंपियन स्टीपे मिओचिच का सामना लाइट-हैवीवेट चैंपियन डेनियल कॉर्मियर के साथ होगा। फिलहाल WWE के कॉन्ट्रैक्ट पर चल रहे ब्रॉक लैसनर की UFC वापसी लगभग तय मानी जा रही है। UFC के प्रेसीडेंट डैना वाइट भी साफ जाहिर कर चुके हैं कि लैसनर की वापसी होगी। आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर लंबे समय तक UFC से जुड़े रह चुके हैं। 2012 में WWE जॉइन करने वाले ब्रॉक लैसनर पहले UFC हैवीवेट चैंपियन थे। द बीस्ट इंकार्नेट ब्रॉक लैसनर ने 2012 में WWE में वापसी की और तब से वो कंपनी में पार्ट टाइम रैसलर की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि पिछले 6 सालों में ब्रॉक लैसनर ने एक UFC फाइट जरूर लड़ी है, जब उनका सामना UFC 200 में मार्क हंट के खिलाफ हुआ था। मार्क हंट के खिलाफ लैसनर को जीत हासिल हुई थी, लेकिन ड्रग टेस्ट में फेल होने की वजह से फाइट को नो कॉन्टैस्ट घोषित कर दिया गया था।