WWE की पूर्व विमेंस चैंपियन और चार बार रॉ के विमेंस टाइटल पर अपना कब्जा जमाने वाली शार्लेट फ्लेयर की जल्द रिंग में वापसी होने वाली है। ट्विटर पर शार्लेट की वापसी पर जानकरी सामने आई।
शार्लेट ने अभी WWE के इवेंट में हिस्सा नहीं लिया था जबकि उन्हें समरस्लैम से बाहर रहना पड़ा था। शार्लेट के पिता दिग्गज रिक फ्लेयर को हॉस्पिल में भर्ती करवाया गया था जिसके बार शार्लेट को कुछ समय के लिए रैसलिंग से दूर रहना पड़ा। रिक फ्लेयर की सर्जरी 14 अगस्त को हुई थी और अब वो ठीक है। जब रिक को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था तब उनकी हालत काफी गंभीर थी जिसको देखते हुए रैसलिंग वर्ल्ड रिक के लिए दुआ मांग रहा था। रिक की अपडेट हर रोज सामने आ रही है ,रिंक की बेहतर हालत को देखते हुए शार्लेट ने फिर से रिंग में वापसी के लिए फैसला लिया है। शार्लेट अब लाइव इेंट के साथ साथ स्मैकडाउन की रिंग में भी इस हफ्ते नजर आने वाली है। इसमें कोई शक नहीं है कि फैंस ने शार्लेट को मिस ना किया हो, विमेंस डिवीजन की बड़ी स्टार को साल के दूसरे बड़े पीपीवी समरस्लैम से भी दूर रहना पड़ा था। खैर, इस हफ्ते की स्मैकडाउन में शार्लेट फ्लेयर वापसी करने वाली है लेकिन विमेंस डिवीजन की स्टोरीलाइन किस तरह से आगे बढ़ती है ये अभी कहा नहीं जा सकता। शायद आते ही शार्लेट ब्लू ब्रांड की विमेंस चैंपियनशिप के लिए जा सकती हैं। विमेंस टाइटल के लिए नेओमी और नटालिया का फिउड लगभग खत्म ही हो गया है ऐसे में इस खिताब के लिए कंपनी दूसरा विरोधी तलाश कर रही है जो शायद शार्लेट ही हो सकती हैं।