पूर्व विमेंस चैंपियन चायना की मौत पर अपडेट

Ankit

कुछ महीने पहले पूर्व विमेंस चैंपियन चायना की मौत उनके घर पर हुई थी। जिसके रिपोर्ट में पता जला था कि चायना की मौत ड्रग्स और शराब के अधिक सेवन के कारण हुई थी। वहीं अब इस रिपोर्ट की पुष्टि कर दी गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक उनके बॉडी में कई ड्रग्स पाए गए है जिसके कारण उनकी मौत हुई। TMZ Sports के मुताबिक कि उनक कमरे में पाइप्स और कई दवाईयां पाई गई थी। एलए कंट्री की रिपोर्ट के मुताबिक मौत के बाद उनके शरीर में कुछ 4 ड्रग्स के अंश मिले है, जिनकी जानकारी उन्होंने दी है।

  1. Oxycodone, Oxymorphone – which are essentially painkillers ( पेनकिलर के रुप में काम करती है)
  2. Valium – Which are anti-anxiety pills (मानसिक रोग के लिए काम आती है )
  3. Nordiazepam – Which is a muscle relaxer ( शरीर के दर्द के लिए काम आती है)
  4. Temazepam – sleeping pills. (नींद की गोलियां )

कुछ अफावाहें है जिसपर यकीन करना होगा, क्योंकि चायना के परिवार ने माना है कि वो सस्ती वाइन और आरएक्स पिल्स की आदि थी। दिलचस्प बात ये कि, इस साल उनकी मौत के बाद हॉल ऑफ फेम शामिल किया जाएगा या नहीं। हालांकि ये बात जग-जाहिर है कि WWE उन तमाम रैसलर्स ने कोई नाता नहीं रखता है जिसका संबंध ड्रग्स से होता है। हालांति, चायना की मौत हो गई है लेकिन चायना विमेंस रैसलर में वो नाम है जिनका नाम हॉल ऑफ फेम में होना चाहिए। चायना कारोबार के लिए ऐसी रैसलर थी जो शायद कोई और नहीं थी, बल्कि कोई उनकी जगह आज भी नहीं ले सकता।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications