कुछ साल पहले सीएम पंक ने WWE छोड़ दिया था। तब से उन्होंने इसकी तरफ पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इस समय वो UFC में अपना करियर बना रहे है। वो अपने फ्यूचर को लेकर काफी पॉजिटिव नजर आ रहे है। अभी भी काफी मेहनत कर रहे है। जेने डैकर ने "आल इन" इवेंट का आयोजन किया है। इसके प्रेस कॉन्फ्रैंस में उन्होंने कहा कि सीएम पंक बैकस्टेज में मौजूद रहेंगे। ये पता नहीं है कि वो मैच में रहेंगे या नहीं। लेकिन उन्हें निमंत्रण दिया गया है। केजसाइट शीट्स ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा कि वो इस इवेंट में शामिल होंगे। WWE में आने से पहले सीएम पंक का इंडिपेंडेंट रैसलिंग में काफी प्रसिद्ध नाम था। शुरूआती करियर में वो काफी सफल हुए। उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, जिस वजह से वो बाद में भी काफी सफल हुए। जब WWE को छोड़कर UFC में सीएम पंक गए तो पहले ही मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। UFC 223 में वो हार गए थे। जेने ने हालांकि उनका नाम नहीं लिया लेकिन संकेत दिए कि वो बैकस्टेज मे ंमौजूद थे। पंक इस इवेंट का हिस्सा भी होंगे। सीएम पंक का यहां पर रोल क्या होगा अभी इसका पता नहीं है। अगर वो रैसलिंग यहां करते है तो फिर फैंस की बाढ़ आ जाएगी।UFC 25 में माइक जॉनसन के साथ होगा सीएम पंक का मैच। पहली फाइट में हारने के बाद वो काफी हताश भी है। आगे जाकर वो यहीं करियर बनाना चाहते है।