TLC पीपीवी के बाद ऐसा लग रहा है कि एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के बीच की लडा़ई खत्म हो चुकी है। TLC में जेम्स एल्सवर्थ की मदद से एजे स्टाइल्स अपना टाइटल बचाने में कामयाब हो गए। जेम्स एल्सवर्थ, जोकि काफी समय से डीन एम्ब्रोज़ के साथ रहे हैं। उन्होंने TLC पे पर व्यू में डीन को धोखा देकर दुनिया को चौंका दिया था। उनकी वजह से डीन एम्ब्रोज़ टाइटल के पास आकर भी उसे हासिल नहीं कर पाए थे। उसके बाद स्मैकडाउन के अगले एपिसोड में डीन ने रिंग में आकर जेम्स एल्सवर्थ को डर्टी डीड्स दी। उसके बाद डीन एम्ब्रोज़, द मिज़ के टॉक शो मिज़ टीवी पर नजर आए, जहां दोनों स्टार्स के बीच कहासुनी हुई। फिर डैनियल ब्रायन ने बाहर आकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए दोनों के मैच को बुक कर दिया। इस मैच के दौरान जेम्स एल्सवर्थ एक बार फिर रिंग में आए और डीन एम्ब्रोज़ को उनकी दखल की वजह से टाइटल गंवाना पड़ा। रैसलिंग ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में स्मैकडाउन में WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और जॉन सीना, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ और द मिज के बीच फाइट होगी। इस बात की ओऱ इशारा मिल रहा है कि पिछले हफ्ते द मिज़ और डीन के बीच फाइट नई दुश्मनी की शुरुआत है। डॉल्फ जिगलर इंटरकॉन्टिनेटल चैंपियनशिप से बाहर ही हैं, ऐसे में डीन एम्ब्रोज़ के टाइटल की रेस में आ जाने की वजह से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की साख बढ जाएगी।
ऐसी भी बातें सामने आई है कि अगर डीन एम्ब्रोज़ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाते हैं तो वो हील भी बन सकते हैं। द मिज़ और डैनियल ब्रायन के बीच हो रहे टकराव की तरह ही WWE डीन एम्ब्रोज़ और शेन मैकमैहन की फाइट को आगे बढ़ा सकती है। शेन मैकमैहन फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। सर्वाइवर सीरीज़ के बाद वाले स्मैकडाउन लाइव के दौरान शेन ने डीन एम्ब्रोज़ को बिल्डिंग छोडने के लिए कहा था। ऐसे में इन दोनों का मुकाबला मजेदार हो सकता है औऱ इसे रैसलमेनिया 33 के लिए तैयार किया जा सकता है।