PWInsider की रिपोर्ट के मुताबक, पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ और रैने यंग को हाल ही में बर्मिंघम में देखा गया। डीन एम्ब्रोज़ यहां WWE के डॉक्टरों के पास चैक अप कराने के लिए आए हुए थे। खास बात ये है कि इस दौरान डीन एम्ब्रोज़ ने हाथ पर सपोर्टर बांधा गया था। हमने आपको बताया था कि डीन एम्ब्रोज़ को रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान होने वाले WrestleMania Axxess इवेंट हटा दिया गया था। उनकी जगह अब इस इवेंट में रिक फ्लेयर और स्टिंग शिरकत करेंगे। काफी सारे रैसलिंग जानकारों का मानना है कि कई सारे इवेंट्स से उनका नाम हटाने की वजह से लगता है कि डीन की चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है और उन्हें वापसी करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि डीन एम्ब्रोज़ की बाद में कोई और भी सर्जरी हुई हो वरना वो इस इवेंट से अपना नाम वापिस नहीं खींचते। द लुनाटिक फ्रिंज को पिछले साल दिसंबर महीने में ट्राइसेप्स की चोट लग गई थी। उसी के बाद से डीन एम्ब्रोज़ WWE से बाहर चल रहे हैं। उस दौरान खबरें सामने आई थी कि डीन एम्ब्रोज़ करीब 9 महीने के लिए रिंग से दूर रह सकते हैं। दरअसल दिसंबर में हुई रॉ के दौरान डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन का सामना 6 मैन टैग टीम मैच में शेमस और सिजेरो, समोआ जो के साथ हो रहा था। मैच के बीच में सैथ रॉलिंस ने रिंग के अंदर से विरोधियों पर सुसाइड डाइव लगाई। वहां डीन एम्ब्रोज़ भी मौजूद थे जोकि डाइव की चपेट में आ गए और कंधे के बल फ्लोर पर जा गिरे। गिरने के बाद डीन दर्द में दिखे और बैरीकेड के पास जाकर बैठ गए। मैच खत्म होने के बाद डीन एम्ब्रोज़ बैकस्टेज मैडिकल अधिकारी से ट्रीटमेंट करवा रहे थे। तभी शेमस, सिजेरो और समोआ जो ने आकर सैथ रॉलिंस और डीन पर अटैक कर दिया। उसके बाद से डीन एम्ब्रोज़ WWE में नजर नहीं आए हैं।