Wrestling Observer Live के हाल ही के एडिशन में बताया कि डीन एंम्बोज को लेकर अफवाहें चल रही है कि WWE ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में वापसी कर लेंगे। डीन एम्ब्रोज ने बीच बीच में ट्रेनिंग की थी जिसके चलते वो जल्द रिंग में वापसी कर सके। डीन एम्ब्रोड को पिछले साल दिसंबर में चोट आई थी जब उनपर समोआ जो ने अटैक किया था। डीन को ट्रायसैप्स में चोट लगी है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक डीन की वापसी इस साल अगस्त या फिर सितंबर तक हो सकती है। रैसलिंग के दिग्गज जानकार ब्रायन अल्वारेज ने बताया कि डीन अभी रिहैब में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं, जिससे उनका टायसैप्स जल्दी रिकवरी करे। ऐसा बताया जा रहा है कि डीन की वापसी शायद दिए गए वक्त से पहले हो सकती है। उम्मीद थी कि WWE ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में डीन शिरकत करेंगे लेकिन अब लग रहा है कि इस ऐतिहासिक इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। WWE में लंबे समय के बाद डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस की जोड़ी देखने को मिली थी जिसमें दोनों ने रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को जीता। उसके बाद रोमन रेंस ने भी इनका साथ दिया और शील्ड का रियूनियन किया। हालांकि रियूनियन के बाद शील्ड ने सिर्फ एक मैच लड़ा था। TLC में होने वाले मैच से पहले रोमन बीमार पड़ गए थे जिसके कारण शील्ड एक बार फिर से साथ नजर नहीं आई। उसके बाद डीन चोटिल हुए और फिर सैथ के पार्टनर के रुप में उनकी जगह जेसन ने ली। ऐसा माना जा रहा है कि चोट के कारण शील्ड की स्टोरीलाइन आगे नहीं बढ़ पाई। खैर, फैंस को उम्मीद है कि डीन दिए गए वक्त से पहले रिंग में वापसी कर पाए। कयास लगाया जा रहा है कि डीन की वापसी के बाद रॉ में जबरदस्त स्टोरीलाइन का आगाज होने वाला है। देखना होगा कि डीन अगस्त या सितंबर तक आते है या फिर उससे पहले धमाकेदार वापसी देखने को मिलती है।