Sports Illustrated के जस्टिन बारासो ने बताया था कि डॉल्फ जिगलर ने WWE के साथ दो साल का नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। अब डॉल्फ का कॉन्ट्रैक्ट हर साल 1.5 मिलियन डॉलर का हो गया है। बारसो ने रिपोर्ट में बताया है कि पहले डॉल्फ का WWE कॉन्ट्रैक्ट 1 मिलियन डॉलर का था। हालांकि अब WWE ने उन्हें आधे मिलियन डॉलर का फायदा दिया है। डॉल्फ लगभग कंपनी ने 13 साल से है जिसके चलते उन्हें ये कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। बताया जा रहा है कि 37 साल के डॉल्फ WWE को छोड़ने वाले थे लेकिन उन्हें कंपनी ने रिसाइन किया। अब डॉल्फ ने तय कर दिया है कि वो कंपनी में रहेंगे और अपने ब्रांड के लिए अच्छा काम करेंगे। वहीं इस कॉन्ट्रैक्ट से साफ हो रहा है कि डॉल्फ के लिए कपंनी कुछ अच्छा कर सकती है। डॉल्फ ने ब्लू ब्रांड के एक्सक्लूसिव पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियन्स में यूएस टाइटल का खिताब अपने नाम किया था। इस मैच में उन्होंने बैरन कॉर्बिन और बॉबी रुड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद डॉल्फ ने स्मैकडाउन के एपिसोड में अपने खिताब को रिंग में रख दिया और फैंस को बुरा भला बोलकर चलते बने। डॉल्फ ने रॉयल रंबल में 30वें स्थान पर एंट्री करते हुए सभी को चौंकाया था। अब WWE स्मैकडाउन ने डॉल्फ के लिए अच्छा प्लान तैयार करते हुए उन्हें टाइटल की पिक्चर में डाल दिया है। अब डॉल्फ जिगलर फास्टलेन पीपीवी में होने वाले फेटल 5वे मैच में एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन, सैमी जेन और केविन ओवंस के खिलाफ लड़ेंगे। फास्टलेन पीवीवी 11 मार्च को होने वाली है, ये पीपीवी रैसलमेनिया से पहले आखिरी बड़ा इवेंट होगा। आपको बता दे कि इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में डॉल्फ जिगलर को केविन ओवंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ओवंस की जीत में सैमी जेन ने काफी मदद की थी।