Elimination Chamber 2022 में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) अपनी WWE चैंपियनशिप को हार गए। लैश्ले इस मैच में बिना फाइट करे ही अपनी चैंपियनशिप हार गए थे। इंजरी की वजह से उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच से बाहर होना पड़ा था। अब उनकी इंजरी और वापसी को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं।WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आयादरअसल मैच के दौरान सैथ रॉलिंस ने ऑस्टिन थ्योरी को उठाकर बॉबी लैश्ले के पॉड पर फेंक दिया था। इसके बाद लैश्ले को इंजरी आ गई और वो मैच आगे नहीं लड़ पाए। WWE की टीम उन्हें पकड़ कर बैकस्टेज लेकर गई। पहले लग रहा था कि ये इंजरी उसी समय लगी लेकिन बाद में पता चला की ये स्टोरीलाइन के तहत किया गया। बॉबी लैश्ले के शोल्डर में पहले से काफी ज्यादा दिक्कत है। उनकी अब सर्जरी होगी और वो अब शायद 4 महीने तक रिंग में नजर नहीं आएंगे।PWInsider की मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार बॉबी लैश्ले इस समय बर्मिंघम, अलबामा में मौजूद है। वहां मौजूद डॉक्टर जेम्स एंड्रू से वो अपना शोल्डर चेक करा रहे हैं। दरअसल जेम्स इससे पहले कई WWE सुपरस्टार्स की सर्जरी कर चुके हैं।रिपोर्ट के अनुुसार पिछले महीने Royal Rumble इवेंट में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुए मैच में बॉबी लैश्ले को इंजरी आ गई थी। लैश्ले की अगर सर्जरी होगी तो फिर वो लंबे समय के लिए रिंग से बाहर हो जाएंगे। इस लिहाज से देखा जाए तो इस बार WrestleMania में भी उनकी एंट्री नहीं होगी।बॉबी लैश्ले की इंजरी की वजह से WWE को भी काफी नुकसान होगा। WWE ने पिछले एक साल में बॉबी लैश्ले को काफी पुश दिया। दो बार उन्होंने WWE चैंपियनशिप हासिल की। अब देखना होगा कि बॉबी लैश्ले की वापसी WWE रिंग में कब होगी। बॉबी लैश्ले ने भी अभी तक अपनी इंजरी को लेकर कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया है। आने वाले कुछ समय में जरूर वो अपने फैंस को इस बारे में बताएंगे। फैंस चाहते हैं कि बॉबी लैश्ले जल्द से जल्द ठीक होकर रिंग में वापसी कर लें।WWE@WWEBREAKING NEWS on @fightbobby coming out of #WWEChamber.2:28 AM · Feb 20, 2022101441076BREAKING NEWS on @fightbobby coming out of #WWEChamber. https://t.co/FzBUA4to2D