WWE स्टार्स के सस्पेंड होने की वजह ब्रॉक लैसनर हैं ?

कुछ दिनों पहले कंपनी की वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से WWE ने अपने 3 सुपरस्टार्स को सस्पेंड किया। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन अल्बर्टो डैल रियो, पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन पेज और इवा मैरी को 30-30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इवा मैरी के अलावा डैल रियो और पेज ने सस्पेंशन पर कुछ भी नहीं बोला। इवा मैरी ने न सिर्फ सस्पेंशन को लेकर माफी मांगी बल्कि सस्पेंशन के खिलाफ अपील करने की बात भी कही। इवा मैरी ने कहा कि WWE के साथ पेपरवर्क अच्छे तरह से नहीं होने के कारण उनका सस्पेंशन हुआ है। आगे बोलते हुए इवा मैरी ने कहा कि उनके डॉक्टरों ने उन्हें दवाई लेने को कहा था, जिसके लिए उनका टेस्ट पॉजीटिव आया है। अगर कोई WWE सुपरस्टार डॉक्टर की सलाह द्वारा दवाई लेता है तो उसे WWE को बताना पड़ता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वैलनेस पॉलिसी की वजह से टेस्ट में प्रतिबंधित दवा की जानकारी मिलती है, इससे दवाई के बारे में पता नहीं चल पाता। अगर WWE को पता होगा कि किसी स्टार ने कोई दवाई ली है तो उन्हें पता होगा कि टेस्ट पॉजीटिव क्यों पाया गया है। ऐसा होने की स्थिति में उस स्टार को सस्पेंड किया जाता है। पेज और मैरी टोटल डीवाज़ शो से जुड़ी हुई हैं। पहली ऐसी बातें सामने आई थी कि उनका सस्पेंशन शो का हिस्सा है। लेकिन बाद में WWE ने बताया कि उन्हें सच में सस्पेंड किया गया है। WWE वैलनेस पॉलिसी को लेकर काफी सख्त हो गई है। रोमन रेंस, रोब वैन डैम, रैंडी ऑर्टन जैसे सुपरस्टार भी इस वजह से सस्पेंड हो चुके हैं। WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक ब्रॉक लैसनर यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी के टेस्ट में फेल हो गए थे। उनके फेल हो जाने के कारण लोगों को लगा कि WWE लैसनर को सस्पेंड कर देगी लेकिन ऐसा नहीं किया। कंपनी द्वारा कहा गया कि ब्रॉक लैसनर पार्ट टाइम रैसलर हैं, इसलिए उन पर पॉलिसी लागू नहीं होती। इस फैसले की वजह से WWE की साख को बट्टा लगा। रैसलिंग ऑब्जर्वर के मुताबिक ब्रॉक लैसनर के डोप टेस्ट में फेल हो जाने की वजह से ही कंपनी ने अपने स्टार्स का सरप्राइज टेस्ट कराया। WWE 3 रैसलरों को पहले ही बाहर कर चुकी है, ऐसी में अफाहें सामने आ रही है कि कुछ और स्टार्स सस्पेंड हो सकते हैं। इन सबके पीछे कारण ब्रॉक लैसनर को माना जा सकता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now