WWE में जल्द नजर आ सकते हैं हल्क होगन

Fightful की रिपोर्ट के अनुसार हल्क होगन और WWE के बीच उनकी वापसी को लेकर बातचीत चल रही है। रिपोर्ट को सच माने, तो WWE में आने या आने का फैसला अब पूरी तरह से हल्क होगन के हाथ में ही है। पहले इस बात की खबर आई थी कि हल्क होगन WWE में वापसी के लिए सिर्फ विन्स मैकमैहन के साथ ही बातचीत में हैं, लेकिन अब उन्हें WWE का एम्बैसडर बनने का ऑफर मिल रहा है। हल्क होगन को जुलाई 2015 में WWE से निकल दिया गया था, जब उनका आपत्तिजनक टेप सामने आया था, जिसमें रेशियल इन्सल्ट शामिल थी। होगन ने पिछले साल नवंबर 2016 में गोकर के खिलाफ 115$ मिलियन डॉलर का केस जीता। यह केस उन्होंने उस वेबीसाइट पर किया, जिन्होंने उनकी वीडियो पोस्ट की थी। हल्क होगन का नाम WWE प्रोग्रामिंग में मेंशन किया गया था, जिसके बाद उनके WWE में वापसी की खबर तेज हो गई थी। fightful की रिपोर्ट के अनुसार WWE ने होगन से कंपनी में वापस आने का ऑफर दिया है। कंपनी ने होगन को "नया वर्किंग रिलेशनशिप" प्रपोजल दिया था और विन्स मैकमैहन ने खुद ही इस मामले में होगन से बातचीत की है। इस बात की भी रिपोर्ट आ रही थी कि होगन ने अभी तय नहीं किया है कि वो WWE में वापस आना चाहते हैं या नहीं, क्योंकि वो इस समय अच्छी जगह पर है और उन्हें WWE में आने के लिए पैसों की जरुरत भी नहीं है। होगन का गोकर के साथ सैटलमेंट 31$ मिलियन डॉलर में समझौता हुआ और उसके बाद अब उन्हें पैसों के लिए किसी के ऊपर निर्भर होने की जरुरत नहीं है। इसी वजह से वो WWE में वापस आने के लिए मन नहीं बना पाए हैं। हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार होगन अभी बिल्कुल ही आउट ऑफ़ शेप हैं और उनका वेट भी 300 पाउंड से ऊपर है, जिसका मतलब कि वो जल्द ही WWE में नहीं आ सकते। शेप की बात को छोड़ दिया जाए, तो WWE ने उनके लिए वापसी के द्वार खोल दिए हैं और अब फैसला होगन के हाथ में ही है। हो सकता है हल्कमेनिया के नाम से मशहूर हल्क होगन शायद रैसलमेनिया 34 में वापसी कर सकते हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now