जेसन जॉर्डन इस समय इंजरी से जूझ रहे है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने अपने हाल की रिपोर्ट में बताया कि जेसन जॉर्डन गर्दन की इंजरी से जूझ रहे है। इस हफ्ते लाइव इवेंट में भी WWE ने उनका मैच नहीं रखा है। साल 2011 से जेसन जॉर्डन WWE में काम कर रहे है। मेन रोस्टर में वो साल 2016 में आए थे। 29 साल के इस सुपरस्टार को WWE ने जबरदस्त पुश दिया है। शायद WWE इतिहास में इतना बड़ा और लंबा पुश किसी को नहीं मिला। सबसे खास बात ये है कि इतने कम समय में उन्हें बड़ा पुश मिला। और इसकी वजह ये है कि पिछले साल WWE में ही उऩ्हें कर्ट एंगल का पुत्र बताया गया था। तब से इनकी स्टोरीलाइन हमेशा आगे की ओर जा रही है। डेव मैल्टजर ने कहा कि, जेसन जॉर्डन इस समय अपनी गर्दन की इंजरी से डील कर रहे है। मेडिकल एक्सपर्ट ने इसे काफी सीरियस बताया है। और आगे अगर जेसन इस कंडिशन में फाइट करते है तो वो उऩके लिए काफी खराब रहेगा। डॉक्टर्स ने उऩ्हें चेतावनी दी है कि अगर वो रिंग में जाते है तो फिर आगे फाइट नहीं कर पाएंगे। हालांकि WWE उन्हें हाउस शो में फाइट करने की अनुमति दे देगा लेकिन डॉक्टर्स अभी मना कर रहे है। कई लोगों का और कई रिपोर्ट में ये बात सामने आ रही है कि जेसन जॉर्डन के चोटिल होने के बाद उनकी स्टोरीलाइऩ में बड़ा बदलाव आ सकता है। वो इस समय सैथ रॉलिंस के साथ टैग टीम मैच में फाइट कर रहे है। हालांकि जेसन और सैथ की आपस में नहीं बनती है। और इन दोनों के मैच की स्टोरीलाइन शायद रैसलमेनिया में तैयार हो। फिलहाल ऐसा लग रहा है कि इस स्टोरीलाइन में बदलाव लाना पड़ेगा।