पिडब्लू इनसाइडर के रिपोर्ट के मुताबिक जैफ हार्डी अगले हफ्ते WWE परफॉर्मेंस सेंटर में रिपोर्ट करने के लिए तैयार थे। हालांकि उनकी गिरफ्तारी की वजह से अब ऐसा होता नहीं दिख रहा। हार्डी को हाल ही में कॉनकॉर्ड, उत्तरी केरोलिना में कॉनकॉर्ड पार्कवे में अपने वाहन को रैलिंग से टक्कर मारने की जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद उनके ड्राइविंग लाइसेंस में भी दिक्कत थी। इसके कुछ ही दिनों बाद हार्डी टेस्ट में फेल हो गए। इस टेस्ट में उनके खून में 0.25 से ऊपर एल्कोहल की मात्रा मिली जो सामान्य से तीन गुना ज्यादा है। मैट के ऊपर डीडब्लूआई (ड्राइविंग वाइल इनटोक्सीकेटेद) का लगा आरोप उनके पिछले कुछ सालों में लॉ तोड़ने के लंबी फेहरिस्त में जुड़ गया। इसके अतिरिक्त 2009 में भी इन्हें ड्रग्स रखने का दोषी पाया गया था। पिडब्लू इनसाइडर के मुताबिक अगले हफ्ते हार्डी WWE परफ़ॉर्मेंस सेंटर में दिखाई देने वाले थे। हार्डी के एक्सीडेंट और डीडब्लूआई की वजह से उन्हें WWE पीसी में रैसलमेनिया 34 में वापस लाने के फैसले पर पानी फिर गया। अब उनकी वापसी अगले हफ्ते नहीं हो सकती और WWE को उनका इन-रिंग रिटर्न को स्थगित करना पड़ेगा। इसके अलावा यह कहा जा रहा है कि ब्रे वायट और मैट हार्डी के बीच अल्टीमेट डीलेशन मैच, जो इस दुर्घटना से पहले टेप किया गया था और एक कैमियो में उन्हें दिखाया गया था, संभवत अब उसे एडिट किया जाएगा। इस वजह से WWE उनके ऑन स्क्रीन वापसी को देर से करा सकता है। अल्टीमेट डीलेशन मैच अगले हफ्ते मंडे नाईट रॉ पर आने वाला है और सम्भवतः यह मैच ब्रे वायट और मैट हार्डी के बीच का यह अंतिम मैच हो सकता है। प्रोफेशनल रैसलिंग के एक्सपर्ट्स के अनुसार WWE मैट हार्डी को उनका रिहैब पूरा करने देगा और इसके बाद भी उन्हें वापसी करने का मौका देगा। लेखक - जॉनी पेन अनुवादक - तनिष्क सिंह तोमर