WWE WrestleMania 38 इस बार काफी बड़ा होगा। WWE इस शो को बड़ा बनाने की पूरी कोशिश करेगा। अगर जॉन सीना (John Cena) इस शो में आएंगे तो फिर फैंस को मजा आएगा। अफवाहों की मानें तो विंस मैकमैहन इस इवेंट में मुकाबला लड़ेंगे। इसके अलावा स्टीव ऑस्टिन की वापसी भी हो सकती है। इस इवेंट का आयोजन 2 और 3 अप्रैल को होगा। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार इस शो में जॉन सीना नजर नहीं आएंगे। जॉन सीना इस समय अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे हैं। सीना ने खुद कहा कि उनका आना मुश्किल होगा।Just Talk Wrestling@JustTalkWrestleJohn Cena confirming he probably won't be at Wrestlemania 38.The dude's got a lot on his plate these days.8:47 AM · Jan 11, 202282380John Cena confirming he probably won't be at Wrestlemania 38.The dude's got a lot on his plate these days. https://t.co/YE10IiOVyVWWE WrestleMania 38 में फैंस को इस बार मिलेगा बड़ा सरप्राइजRingside News ने अपनी रिपोर्ट में जॉन सीना को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इस साल WrestleMania का हिस्सा जॉन सीना नहीं होंगे। साल 2002 में डेब्यू के बाद से लगातार जॉन सीना एक्टिव रहे। साल 2017 के बाद WWE में जॉन सीना ने पार्ट टाइमर की भूमिका निभाई। साल 2004 में हुई WrestleMania में पहली बार जॉन सीना ने हिस्सा लिया था। इसके बाद 17 बार WrestleMania का हिस्सा जॉन सीना रहे।साल 2016 और 2019 में सरप्राइज एंट्री जॉन सीना ने की थी। साल 2020 में ब्रे वायट के साथ जॉन सीना का मुकाबला हुआ था। पिछले साल SummerSlam इवेंट में रोमन रेंस के साथ जॉन सीना का मुकाबला हुआ था। इस मैच में जॉन सीना को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जॉन सीना WWE टीवी पर नजर नहीं आए।जॉन सीना ने कहा था कि वो जल्द ही WWE रिंग में वापसी करेंगे। शायद इस साल WrestleMania के बाद किसी बड़े इवेंट में जॉन सीना वापसी कर सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर WWE फैंस को काफी मजा आएगा। पिछले साल जॉन सीना के आने के बाद WWE को काफी फायदा हुआ था। WWE द्वारा जॉन सीना का प्रयोग इस बार भी खास अंदाज में किया जा सकता है। अब देखना होगा कि जॉन सीना की WWE रिंग में कब वापसी होगी। फैंस उनका रिंग में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।