जॉन सीना के Raw के इवेंट्स में नजर आने की तारीखों का एलान

जॉन सीना WWE में अभी फ्री एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। Wrestling News Co की रिपोर्ट की मानें तो जॉन सीना अगस्त महीने में रॉ के लाइव इवेंट्स में नजर आएंगे। सीना ने रैसलमेनिया 33 के बाद WWE से ब्रेक ले लिया था। रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना और निकी बैला ने टीम बनाकर द मिज़ और मरीस की जोड़ी को शिकस्त दी। 4 जुलाई को अमेरिकी इंडिपेंडेंस डे वाले दिन सीना लौटे और रुसेव ने उन्हें ललकारा, जिसके बाद सीना और रुसेव के बीच बैटलग्राउंड में फ्लैग मैच हुआ। इस मैच में जॉन सीना ने जीत हासिल की। WWE ने सीना के वापसी से कुछ पहले एलान किया था कि वो फ्री एजेंट के रूप में लौटेंगे, जोकि दोनों ब्रैंड का हिस्सा हो सकते हैं। फ्री एजेंट होने के बाद भी सीना अभी तक सिर्फ स्मैकडाउन में ही नजर आए हैं। सीना का WWE रॉ में नजर आना बाकी है। लेकिन उन्हें 12 अगस्त के बाद से रॉ के कई लाइव इवेंट्स के लिए एडवर्टाइज़ किया गया है। द लीडर ऑफ सीनेशन इन लाइव इवेंट्स में नजर आएंगे। शनिवार, 12 अगस्त, 2017 – ऑगस्टा सिविक सैंट, मेन रविवार, 13 अगस्त, 2017 – DCU सैंटर, मैसाचुसेट्स रविवार, 27 अगस्त, 2017 - BCS एरीना, मिसीसिप्पी रविवार, 3 सितंबर 2017- वैल्स फार्गो एरीना, आयवा इन बुकिंग्स को देखकर साफ लगता है कि जॉन सीना समरस्लैम के बिल्डअप के लिए रॉ में नजर नहीं आएंगे। वो रॉ का हिस्सा समरस्लैम के बाद ही बनेंगे। अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा के बीच नंबर 1 कंटैंडर के लिए मैच होगा। इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार का सामना समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल से होगा। अगर जॉन सीना अगले हफ्ते शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच जीत जाते हैं, तो वो स्मैकडाउन लाइव पर ही नजर आएंगे। WWE द्वारा उन्हें अगले महीने रॉ के लाइव इवेंट्स में बुक करने के पीछे असली कारण टिकटों की बिक्री को बढ़ाना होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications