Four3Four की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE के अधिकारी अभी तक फैसला नहीं ले पाए हैं कि अगले हफ्ते होने वाले एलिमिनेशन चैंबर PPV में किसको चैंपियन बनाया जाए। इसके अलावा करीब 2 महीने दूर रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। रैसलमेनिया में फैंस को रैंडी ऑर्टन Vs जॉ़न सीना या रैंडी ऑर्टन Vs ब्रे वायट के मैच की संभावना नजर आ रही है। अभी फिलहाल कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है, जिसकी वजह से फैंस में काफी ज्यादा उत्सुकता बनी हुई है। शेन मैकमैहन ने कई हफ्ते पहले एलान किया था कि एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में WWE चैंपियनशिप डिफेंड की जाएगी। वहीं पिछले हफ्ते ही शेन और डैनियल ब्रायन ने एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए प्रतियोगी रैसलरों के नामों का एलान किया। यह भी पढ़ें:WWE यूएस चैम्पियनशिप के इतिहास और उसके चैम्पियंस पर एक नज़र एलिमिनेशन चैंबर मैच के परिणाम को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर ने बताया था कि जॉन सीना मिज़ और मरीस की वजह से टाइटल हार जाएंगे। जिसकी वजह से मिज़-मरीस Vs सीना-निकी बैला का मैच रैसलमेनिया में हो सकता है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि जॉन सीना कब तक 16वें वर्ल्ड खिताब को अपने पास रख पाएंगे। काफी लोगों का मानना है कि जॉन सीना रैसलमेनिया तक चैंपियन बने रहेंगे तो वहीं कुछ का कहना है कि वो एलिमिनेशन चैंबर में टाइटल गंवा देंगे। अफवाहों पर विश्वास करें तो WWE ने इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है। सभी फैसले आखिरी समय पर किए जाएंगे। एलिमिनेशन चैंबर में जॉन सीना का सामना एजे स्टाइल्स, ब्रे वायट, डीन एम्ब्रोज़, द मिज़ और बैरन कॉर्बिन के साथ होगा। भले ही सीना फिलहाल WWE चैंपियन हैं, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वो रैसलमेनिया 33 में भी बतौर चैंपियन ही जाएंगे। इस बात की ज्यादा आशंका है कि वो अपना टाइटल गंवा देंगे। लेकिन विंस मैकमैहन अब क्या फैसला लें, इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता।