Cageside Seats के अनुसार रैसलमेनिया के बाद निकी बैला शायद रिटायर नहीं होने वाली है। इससे पहले कहा जा रहा था कि रैसलमेनिया में मिक्स टैग टीम मैच निकी का आखिरी मैच होगा। हालांकि निकी बैला को रैसलमेनिया के बाद कुछ लाइव इवेंट में शिरकत करना है। निकी बैला ने अपनी गर्दन की चोट के कारण साल 2015 अक्टूबर में 10 महीनों का ब्रेक लिया था। हालांकि 2016 की समरस्लैम में वापसी के बाद भी उन्हें कुछ ना कुछ परेशानी उठानी पड़ी थी। अब रिपोर्ट के मुताबिक निकी बैला रैसलमेनिया के बाद एक दम से ब्रेक नहीं लेने वाली है। जबकि जॉन सीना अपनी आने वाली फिल्म के लिए रैसलमेनिया के बाद से कुछ वक्त का ब्रेक लेने वाले है। हालांकि निकी का इतिहास चोटों के साथ काफी रहा है लेकिन हमेशा से वो खुद का बचाव करती आ रहीं हैं आने वाले समय में निकी पार्ट टाइम काम कर सकती हैं। निकी और जॉन एक दूसरे के साथ करीब 4 साल तक है लेकिन पहली बार वो टैग टीम के तौर पर रैसलमेनिया में लड़ने वाले हैं। उम्मीद है कि निकी और सीना की जोड़ी रैसलमेनिया में मिज और मरीस के खिलाफ जीत हासिल कर लेगी। खैर, रैसलमेनिया के लिए मंच तैयार हो चुका है लेकिन निकी बैला की चोट उनके अच्छे करियर के रास्ते पर रोड़ा ना बने क्योंकि पहले भी चोट के कारण अच्छे सुपरस्टार जैसे स्टोन क्लोड और ऐज का करियर खत्म हुआ है। देखना होगा कि निकी WWE का हिस्सा कब तक बनीं रहती हैं।