पूर्व WWE डीवाज चैंपियन पेज अपनी गर्दन की चोट के कारण लंबे समय से रैसलिंग रिंग से बाहर है। प्रो रैसलिंग शीट्स की जेम्स मैक्कैना के मुताबिक पेज का इस महीने के अंत मेडिकल मूल्यांकन होना है।
PWInisder की रिपोर्ट के मुताबिक WWE पेज की वापसी पर इस हफ्ते में जानकरी दे सकता है। वहीं अपनी वापसी को लेकर भी पेज ने भी एक इंटरव्यू के दौरान पुष्टि की थी। पेज को साल 2016 से WWE प्रोग्रामिंग से देखा नहीं गया है। हालांकि उस वक्त पेज की मां से बताया था कि पेज की गर्दन में चोट आई है। जैसे ही मेडिकली पेज को अनुमति मिल जाएगा वो फिर से WWE का हिस्सा बन जाएंगी। पेज ने 3 अगस्त 2017 को वस्टेड ओपन रेडियो में शिरकत की थी जिसमें उन्होंन बताया था कि सिर्फ एक और टेस्ट उनका बाकी है जिसके बाद वो रैसलिंग में वापसी कर सकती हैं-" मैंने अभी सिटी स्कैन करवाया है, मेरा सोमवार को आखिरी चेक अप है। उम्मीद है कि मैं जल्द वापसी करने वाली हूं, अब मैं अपने काम से दूर नहीं रहे सकती। " पेज का मेडिलक मूल्यांकन होना है लेकिन अभी तक तय नहीं किया गया है कि पेज किस ब्रांड का हिस्सा बनने वाली है। ऐसा नहीं है कि मेडिकली फिट होने के बाद सीधे पेज रिंग में उतर जाएगी , उससे पहले विमेंस डिवीजन में उनके लिए स्टोरीलाइन लिखी जाएगी। जैसा आपने रैसलमेनिया 33 के बाद फिन बैलर की वापसी में देखा था। फिन के रिटर्न के बाद उन्हें स्टोरीलाइन में लाने के लिए कुछ हफ्तों का वक्त लगा था। खैर, कुछ फैंस का मानना है कि रॉ के विमेंस डिवीजन में सिर्फ साशा बैंक्स , बेली, नाया जैक्स और चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को ही प्रमोट किया जा रहा है। अब देखना होगा कि पूर्व डिवाज चैंपियन किस तरह से वापसी करती है और कितनी जल्दी अपने खिताब को हासिल करती है।