इस रविवार को पेबैक पीपीवी का आयोजन होगा। यहां प्री शो में कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज और एंजो, बिग कैश के मुकाबले की घोषणा कर दी गई है।
इसके अलावा किकऑफ शो में द मिज और मरीस एक बार फिर मिज टीवी को होस्ट करेंगे। इस शो के मेन गेस्ट फिन बैलर होंगे।THIS SUNDAY: @WWEAaLLday21 and @BigCassWWE will battle @LukeGallowsWWE and @KarlAndersonWWE at #WWEPayback Kickoff! #Rawpic.twitter.com/mCVngg8210
— WWE (@WWE) April 25, 2017
एंडरसन, गैलोज और एंजो, कैश की फाइट ब्रांड स्पिलट के बावजूद हो रही है, लेकिन इन दोनों के बीच ये फाइट रॉयल रंबल के बाद से ही चल रही है। जहां पर एंडरसन और गैलोज रॉ टैग टीम चैंपियन बने थे। वहीं मिज के शो में पहली बार फिन बैलर और मिज आमने सामने होंगे। वैसे एलिमिनेशन चैंबर 2015 के बाद से ये पहला प्री शो होगा। इस शो में डेनियल ब्रायन मिज के गेस्ट थे। इसके अलावा पेबैक मेन शो की बात की जाए तो यहां अभी तक 8 मैचों की घोषणा की गई है। पहले एंजो, कैश और गैलोज, एंडरसन के मैच की कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन अब इस मैच को भी रख दिया गया है। वहीं मिज के टीवी शो में मिज बैलर से उऩके आगे के प्लान के बारे में पूछ सकते है।PLUS: @mikethemiz will host a very special edition of #MizTV on #WWEPayback Kickoff with @FinnBalor! #Rawpic.twitter.com/pVdAnRYjfE
— WWE (@WWE) April 25, 2017