मेन रोस्टर में डैब्यू के साथ ही समाओ जो काफी टॉप पर है। ट्रिपल एच के साथी बनने के अलावा वो एक डिस्ट्रोयर की भूमिका में हैं। हालांकि रैसलमेनिया 33 में वो किसी भी मैच का हिस्सा नहीं है। फिर भी डेव मेल्ट्जर के मुताबिक समाओ जो साल के सबसे बड़े इवेंट में सैथ रॉलिंस Vs ट्रिपल एच के मैच में दखल करेंगे। समाओ जो ने जब रॉ में डैब्यू किया था, उन्होंने आते ही सैथ रॉलिंस के ऊपर हमला किया था और उन्हें चोटिल कर दिया था। उसके बाद वो ट्रिपल एच के साथ ही नज़र आए है और रोस्टर के बेबीफेस के ऊपर हमला कर रहे हैं। उन्होंने हाल में केविन ओवंस के साथ टीम बनाई है। रॉयल रंबल के बाद लगातार अच्छा करने के बाद भी समाओ जो को इस साल मेनिया में मौका नहीं मिला। फैंस जो को आंद्रे द जाइंट मैच में देखना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। डेव मेल्ट्जर के मुताबिक जो रैसलमेनिया 33 में रॉलिंस Vs ट्रिपल एच के मैच में ही नज़र आएंगे। कंपनी मेनिया के बाद रॉलिंस Vs जो की फिउड कराना चाहती है । इस रविवार रॉलिंस अपने पूर्व मेंटर ट्रिपल एच के खिलाफ वन ऑन वन मैच में नज़र आएंगे। इस मैच के लिए रॉलिंस पूरी तरह से फिट नहीं है, इसी वजह से यह नॉन सेंशन मैच होगा।