बैकी लिंच की WWE में वापसी और नए ब्रांड को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया

बैकी लिंच को लेकर बड़ा अपडेट
बैकी लिंच को लेकर बड़ा अपडेट

WWE में बैकी लिंच (Becky Lynch) की वापसी जल्द होने वाली है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने उनके लिए प्लान तैयार कर लिया है। इससे बड़ी खबर अब Fightful Raw Review की रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार बैकी लिंच अब रेड ब्रांड में नहीं बल्कि ब्लू ब्रांड में नजर आएंगी। ये बात सुनकर जरूर फैंस चौंक गए होंगे। हालांकि अभी तक बैकी लिंच की वापसी को लेकर कोई भी कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है।

बैकी लिंच की WWE में कब होगी वापसी?

पिछले साल प्रेग्नेंसी के कारण बैकी लिंच ने अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप छोड़ दी थी। उन्होंने अपनी चैंपियनशिप असुका के हवाले कर दी। तब से अभी तक बैकी लिंच की वापसी WWE में नहीं हुई। पिछले कुछ समय से बैकी लिंच ने खुद अपनी वापसी टीज की लेकिन अभी तक रिंग में उनकी एंट्री नहीं हुई।

फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि बैकी लिंच रेड ब्रांड में वापसी करेंगी। इस समय Raw विमेंस चैंपियनशिप निकी A.S.H. के पास हैं और लिंच वापसी कर SummerSlam के लिए उन्हें चुनौती पेश करेंगी। अब ऐसा मुश्किल है क्योंकि SummerSlam के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान कर दिया गया है। निकी अपनी चैंपियनशिप को रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी।

बैकी लिंच के ब्रांड को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई। शायद WWE का प्लान अब बैकी लिंच को सैथ रॉलिंस के साथ जोड़ने का हैं क्योंकि वो ब्लू ब्रांड में काम कर रहे हैं। अब ब्लू ब्रांड में बैकी लिंच की वापसी होगी तो फिर वो SummerSlam के मैच कार्ड में नजर आएंगी। SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को चुनौती वो देंगी। बियांका ब्लेयर का अभी तक कोई प्रतिद्वंदी सामने नहीं आया।

बैकी लिंच को WWE में नजर ना आए हुए 14 महीने हो गए है। Money in the Bank पीपीवी के बैकस्टेज में बैकी लिंच नजर आईँ थी। फैंस को लगा था कि वो इस पीपीवी में सरप्राइज एंट्री करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment