रैंडी ऑर्टन पिछले कुछ महीनों से WWE टीवी पर नहीं देखे गए हैं लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अपने WWE रिटर्न की कगार पर हैं जबकि विलियम रीगल आने वाले समय में NXT पर नहीं दिखेंगे। ऑर्टन को WWE टीवी पर आखिरी बार पिछले महीने हुए Backlash पीपीवी में देखा गया था, जहां उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए जैफ हार्डी का सामना किया था। इसके बाद उन्हें अपने घुटने की सर्जरी के कारण WWE से छुट्टी लेनी पड़ी। NXT के जनरन मैनेजर विलियम रीगल भी WWE टीवी से गायब हैं। उन्हें हाल ही में हुए NXT टैपिंग पर भी नहीं देखा गया था। उन्हें WWE टीवी में आखिरी बार अप्रैल को देखा गया था। अपने घुटनों की सर्जरी करवा चुके ऑर्टन फिलहाल छुट्टी मना रहे हैं लेकिन PWinsider के मुताबिक इस ऑर्टन को हाल ही में बर्मिंघम, अलाबामा में देखा गया है जिसका मतलब है कि वह फिलहाल रिहैबिलीटेशन पर काम कर रहे हैं और जल्द ही WWE रिंग में वापसी करने वाले हैं। अफवाहों के मुताबिक NXT के मौजूदा जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने कुछ निजी कारणों की वजह से छुट्टी ली हुई हैं और इसी वजह से वह पिछले कुछ महीनों से WWE टीवी पर नहीं दिख रहे हैं लेकिन फिलहाल वह कब वापस लौटेंगे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई हैं। ऑर्टन के वापसी की औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई हैं जिसका मतलब है कि वह अगले कुछ महीनों तक इन-रिंग एक्शन से बाहर रहने वाले हैं जबकि रीगल को NXT के अगली टेपिंग पर दिखाई देंगे या नहीं, इस बारेे में कुछ भी पुख्ता तौर पर कहना मुश्किल है। लेखक - फिलिप मैरी , अनुवादक - संजय दत्ता